PM Modi: 'मैं भी हिमाचली', जब शिमला में बोले पीएम मोदी तो उन्हें याद आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति
PM Modi News: हामिद करजई फिलहाल राजधानी काबुल में ही रहते हैं. तालिबान की वापसी के बाद उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया है.
PM Modi in Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 मई) को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हिमाचल के साथ अपने रिश्तों की बात की और बीजेपी के लिए तीसरी बार जीत का आशीर्वाद मांगा. जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को भी याद किया और बताया कि उनका भी हिमाचल से नाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए न नाहन नया है न सिरमौर नया है, लेकिन आज का माहौल नया है. मैं यहां संगठन का काम करता था, लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद कभी नहीं कर पाया. यहां के इतिहास की ये सबसे बड़ी रैली होगी. आपका ये प्यार मुझे हमेशा हिमाचली बनाकर रखता है. जब देश मोदी को जानता नहीं था, तब भी आपलोगों ने मुझे आशीर्वाद और प्यार देने में कोई कमी नहीं रखी.
हामिद करजई की शिमला में हुई थी पढ़ाई: पीएम मोदी
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समय बदला है, लेकिन मोदी नहीं बदला है. मोदी का हिमाचल से वही पुराना रिश्ता है. जैसे मैं गर्व से कहता हूं कि हिमाचल प्रदेश मेरा घर है. वैसे ही अफगानिस्तान के एक राष्ट्रपति थे हामिद करजई, वे भी कहते थे कि हिमाचल उनका घर है. पीएम ने आगे बताया कि करजई कहते थे कि मैं भी हिमाचली हूं. उनकी पढ़ाई भी शिमला में हुई थी.
कौन हैं हामिद करजई?
हामिद करजई अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हैं. वह 2002 से लेकर 2014 तक देश के राष्ट्रपति थे. करजई का जन्म 24 दिसंबर, 1957 को कंधार में हुआ था. अपनी शुरुआती शिक्षा काबुल में हासिल करने के बाद वह 1976 में एक्सचेंज स्टूडेंट के तौर पर भारत आए. उन्होंने यहां आकर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के समय सीने पर चढ़कर नाचता था पाकिस्तान, आज क्या हुआ...', हिमाचल में बोले PM मोदी