नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान के बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के समापन के बाद आज भारत लौटे. पीएम मोदी गुरुवार को बिश्केक गए थे. जहां उन्होंने एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.


पीएम मोदी ने शुक्रवार को एससीओ सम्मेलन की मुख्य बैठकों में हिस्सा लिया और आतंकवाद के मुद्दों पर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में लताड़ लगाई. पीएम मोदी ने इसके बाद शिष्टाचार के तौर पर इमरान खान से मुलाकात की और दोनों ने एक दूसरे का हाल चाल पूछा. इससे पहले सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों में दोनों नेता एक छत के नीचे आए लेकिन दोनों में कोई बातचीत या दुआ-सलाम नहीं हुआ.


शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने वैश्विक सुरक्षा स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच संपर्क और अंतरराष्ट्रीय महत्त्व के सामयिक मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने ट्वीट किया, “किर्गिज गणराज्य के असाधारण लोगों का फलदायी एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए शुक्रिया. यह शिखर सम्मेलन बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाएगा और कई सकारात्मक परिणाम देगा. मैं इस मेहमाननवाजी के लिए किर्गिस्तान गणराज्य की सरकार एवं राष्ट्रपति जीनबेकोव का भी धन्यवाद देता हूं.”


मोदी ने बृहस्पतिवार को शिखर वार्ता से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय बैठकें की. उन्होंने शुक्रवार को एससीओ की राष्ट्राध्यक्ष परिषद बैठक से पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव से भी मुलाकात की. जीनबेकोव एससीओ शिखर सम्मेलन, 2019 के अध्यक्ष थे.





मोदी और इमरान की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान ने बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर नेताओं के लाउंज में मोदी और खान ने एक दूसरे का अभिवादन किया . समझा जाता है कि दोनों की आमने-सामने की पहली बातचीत के दौरान खान ने मोदी को चुनाव में मिली जीत की बधाई दी. हालांकि सूत्रों ने बताया कि दोनों की कोई बैठक नहीं हुई.


पाकिस्तान को लताड़
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में पीएम मोदी ने एससीओ सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा, ''पिछले रविवार को श्रीलंका की अपनी यात्रा के दौरान मैं सेंट एंटनी के चर्च गया था वहां मुझे आतंकवाद के उस घिनौने चेहरे का स्मरण हुआ जो हर कहीं भी प्रकट होकर मासूमों की जान लेता है. इस खतरे से निपटने के लिए सभी मानवतावादी ताकतों को अपने संकीर्ण दायरे से निकलकर एकजुट हो जाना चाहिए.''


बिश्केक: पीएम मोदी और इमरान खान के बीच मुलाकात, लीडर्स लाउंज में मिले दोनों नेता- सूत्र


उन्होंने आगे कहा, ''आतंकवाद को प्रोत्साहन, समर्थन और वित्त प्रदान करने वाले राष्ट्रों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. एससीओ सदस्यों को आतंकवाद का सफाया करने के लिए पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. भारत आतंकवाद से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन का आह्वान करता है.''