Lok Sabha Elections 2024: 'राम मंदिर पर न लगे बाबरी ताला और...', पीएम मोदी ने बताया क्यों चाहिए BJP को 400 सीटें?
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने धार में एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस और I.N.D.I.A. अलायंस पर निशाना साधा. उन्होंने I.N.D.I.A अलायंस पर साजिश रचने का आरोप लगाया.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. हालांकि, अब प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के 400 पार नारे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि बीजेपी को इस बार 400 सीटें ही क्यों चाहिए.
दरअसल, मध्य प्रदेश के धार में मंगलवार (7 मई) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''वह चाहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीते, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं लाए और अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दें.''
I.N.D.I.A अलायंस की गहरी साजिश- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''I.N.D.I.A अलायंस की साजिश गहरी है और वह अपने वोट बैंक के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का पूरा आरक्षण चाहते हैं. विपक्षी दल ने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब की बहुत कम भूमिका थी. सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार बाबासाहेब अंबेडकर से बेहद नफरत करता है. कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि अगर उन्हें 400 लोकसभा सीटें मिलेंगी तो वे संविधान बदल देंगे. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के लोगों की बुद्धि अपने वोट बैंक पर केंद्रित है.''
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास पहले से ही संसद में 400 से अधिक सीटें हैं. हमने इस संख्या का इस्तेमाल आर्टिकल 370 को खत्म करने के लिए किया था. पीएम ने कहा कि करीब 14 दिन पहले उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह देश के 140 करोड़ लोगों को लिखकर दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे. लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं और मुंह पर ताला लगाकर चुपचाप बैठे हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'सियासी फायदे के लिए नफरत को दिया बढ़ावा', सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर निशाना