BJP Win: एक के बाद एक चुनाव कैसे जीत रही बीजेपी? पीएम मोदी ने खुद बताई वजह
PM Modi: त्रिपुरा-नागालैंड और मेघालय चुनाव के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेहद गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आखिर क्यों बीजेपी को एक के बाद एक चुनावों में जीत मिल रही है.
PM Modi On BJP Win: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बताया कि आखिर कैसे बीजेपी एक के बाद एक चुनाव जीत रही है. उन्होंने खुद समर्थकों और आलोचकों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब दिया. वह दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद ही पीएम मोदी को पता चल गया कि बीजेपी चुनाव दर चुनाव कैसे जीत रही है. बीजेपी त्रिपुरा में बरकरार रही. इसने अपने सहयोगी एनडीपीपी के साथ नागालैंड को भी जीत लिया. इसके साथ ही बीजेपी सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी में भागीदार बनने और मेघालय में सरकार का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार है.
पीएम मोदी ने बताई जीतने की वजह
पीएम मोदी ने पार्टी के प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ खास शुभचिंतक हैं जो पार्टी की लगातार सफलता से परेशान हैं और सोचते हैं कि हम कैसे चुनाव जीतते रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह "त्रिवेणी" थी जिसने बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद की. बीजेपी की जीत का रहस्य त्रिवेणी में छिपा है. इसकी पहली शक्ति हैं- भाजपा सरकारों के कार्य, दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति और तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव. भाजपा के कार्यकर्ता अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं.
भाजपा के विजय अभियान का रहस्य छिपा है 'त्रिवेणी' में…
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
इसकी पहली शक्ति है- भाजपा सरकारों के कार्य
दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति
तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/Ni8WFqkLF1
पीएम मोदी की विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि एक राजनीतिक मॉडल मौजूद था जिसमें कठिन कार्य कभी नहीं किए जाते थे और राजनेता लोगों को गुमराह करने के आसान तरीके के बारे में सोचते थे. उन्होंने कहा कि एक समय था जब राजनेता केवल अगली पीढ़ी के बारे में और अगले चुनाव के बारे में सोचते थे, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि राजनेता केवल अगले दिन की सुर्खियों और टेलीविजन पर आने का सोचते हैं.
'बीजेपी ने की काफी मेहनत'
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने कठिन चुनौतियों से निपटने के लिए काफी मेहनत की है. तीन राज्यों के चुनाव के नतीजे भी देश में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों के प्रति लोगों की आस्था और आशावाद को दिखाते हैं. उन्होंने भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का "दुरुपयोग" करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: