The Sydney Dialogue: पीएम मोदी बोले- डिजिटल क्रांति की जड़ें लोकतंत्र में निहित, समझाया कैसे बदल रही लोगों की जिंदगी
The Sydney Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द सिडनी डायलॉग में भाषण दे रहे हैं. वह भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर बोल रहे हैं.

The Sydney Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 'द सिडनी डायलॉग' में भारत के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति की जड़ें लोकतंत्र में निहित हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में डिजिटल तकनीक से लोगों की जिंदगी बदल रही है.
डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’भारत के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि आपने मुझे सिडनी डायलॉग के संबोधन के लिए आमंत्रित किया. मैं इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उभरती डिजिटल दुनिया में भारत की केंद्रीय भूमिका की मान्यता के रूप में देखता हूं. डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है. इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है. यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, क़ानून, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सवाल उठा रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहा है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’प्रौद्योगिकी वैश्विक प्रतिस्पर्धा का प्रमुख साधन बन गई है, ये भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को आकार देने की कुंजी है. प्रौद्योगिकी और डेटा नए हथियार बन रहे हैं. लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत खुलापन है. हमें वेस्टर्न इंटरेस्ट के स्वार्थों को इसका दुरुपयोग नहीं करने देना चाहिए.’’
ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच गहरी दोस्ती- स्कॉट मॉरिसन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘’ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच गहरी दोस्ती है, समय के साथ हमारे संबंध और आगे बढ़ेंगे. हम अंतरिक्ष, विज्ञान, डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में बहुत प्रगति कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सम्मान की बात है कि PM मोदी 'सिडनी डायलॉग' को संबोधित कर रहे हैं.’’
बता दें कि सिडनी डायलॉग 17-19 नवंबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. यह ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान की एक पहल है.
यह भी पढ़ें-
Rajnath Ladakh Visit: लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चुशूल में रेजांग ला युद्ध स्मारक का करेंगे उद्घाटन
Sharad Pawar Targets BJP: अनिल देशमुख की गिरफ्तारी पर भड़के शरद पवार, बोले- जेल में डालने की BJP को चुकानी पड़ेगी कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

