नई दिल्लीः भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है है. स्वतंत्रता दिवस पर हर देशवासी की निगाह लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम पर टिकी रहती है. लाल किले से भाषण देने के दौरान प्रधानमंत्री एक विशेष प्रकार की पगड़ी पहने नजर आए हैं. साल 2014 से लेकर 2021 तक प्रधानमंत्री पगड़ी या साफा भी चर्चा में रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह इस बार भी अपने अलग अंदाज में नजर आए.


प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस पर आज 8वीं बार अलग साफे में नजर आए. पीएम मोदी ने इस बार केसरी रंग का साफा पहना है और इसक पिछला हिस्सा उनके गमछे के बॉर्डर से मैच कर रहा है. पिछले साल 2020 में स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने क्रीम कलर की स्ट्रिप का भगवा रंग का साफा पहना था और उनका गमछा भी साफे से मैच कर रहा था.


साल 2019- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर पर पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी.


साल 2018- साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी.


साल 2017- साल 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने चमकदार लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी. इस पगड़ी में पीछे तकी तरफ लंबा कपड़ा निकला हुआ था.




साल 2016- प्रधानमंत्री लाल-गुलाबी और पीले रंग का राजस्थानी साफा बांधे हुए थे. इसके ही वे सादे कुर्ते और चूड़ीदार पैजामे में नजर आए.  


साल 2015- साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने नारंगी रंग का बंधानी साफा बांधा, जिस पर लाल और हरे रंग की पट्टियां मौजूद थीं.


साल 2014- प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 के स्वतंत्रता दिवस पर भगवा और हरे रंग का जोधपुरू बंधेज साफा भी बांधा था.


यह भी पढ़ें- 


Happy Independence Day 2021 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर इन स्पेशल मैसेज और कोट्स से दीजिए शुभकामनाएं


Independence Day 2021 Songs: इंडिपेंडेस डे पर सुनिए ये10 गाने, आपके दिलों में भर देंगे देशभक्ति का जोश