रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रांची में एक बार फिर देश की जनता का आह्वान किया कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए दो अक्तूबर तक अपने घरों से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर बाहर करें जिससे उसे रीसाइकिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर तक इस प्लास्टिक का उपयोग बंद करें. पीएम ने यहां अपनी एकदिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करने के बाद अपनी जनसभा में यह आह्वान किया.


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आप पर्यावरण और समाज की रक्षा के लिए मेरे साथ चल पड़ें. सिंगल यूज प्लास्टिक एक जगह जमा करें, अपने दायित्वों को निर्वहन करें.’’ पीएम ने कहा, ‘‘ ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ हुआ है. अब कुछ दायित्व आप पर भी है. हमें अपने घरों, अपने मोहल्ले अपने शहर की सफाई तो करनी ही है साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को एक जगह जमा कर उससे मुक्त होना है. 2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे. उस दिन उस ढेर को हटा देना है. रीसायकल कर देना है.’’










पीएम मोदी ने कहा, ‘‘प्रकृति प्रेमी झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान का नेतृत्व आप करें.’’ 'नए भारत नए झारखंड' के लिए मिलकर काम करना है. फिर 5 साल के लिए डबल इंजन की सरकार को लाना है.


बता दें कि आज रांची में पीएम मोदी ने पूरे देश को किसानों के लिए पेंशन की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, व्यवसाइयों के लिए पेंशन की खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना और आदिवासी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एकलव्य मॉडल विद्यालय का भी शुभारंभ किया. झारखण्ड विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन भी किया. इसके बाद उन्होंने साहेबगंज में मल्टी मोडल बंदरगाह का उद्घाटन किया और कहा कि यह झारखंड ही नहीं देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण होगा.


प्रधानमंत्री ने यहां से देश के खुदरा व्यापारिक दुकानदार और स्वरोजगार पेंशन योजना की भी शुरुआत की. इसके तहत 18 से 40 वर्ष के खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को भी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश के जनजातीय क्षेत्रों में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन शुभारंभ किया जिनमें से 69 का उन्होंने झारखंड में ऑनलाइन शिलान्यास भी आज किया.


यह भी देखें