PM Narendra Modi speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 नवंबर) को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पहले आतंकी हमला होता था तो पूर्व की सरकारें दुनिया से अपील करती थीं कि हमारी मदद करिए, आतंकियों को रोकिए. हमारी सरकार में आतंकी हमला हुआ तो हमले का जिम्मेदार देश दुनिया भर से खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया को संदेश दिया गया कि भारत बेहतर भविष्य की राह पर आगे बढ़ रहा है. 2023 में जब देश में अगले वर्ष होने वाले चुनावों की चर्चा हो रही है तो आपकी थीम है-'बियॉन्ड बैरियर्स'. आपने साफ संकेत दे दिया है कि देश की जनता इस बार बैरियर्स तोड़कर हमारा समर्थन करने वाली है. 2024 के चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे."
'बियॉन्ड बैरियर्स होंगे 2024 के चुनाव'
उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में जब हमारा पहला कार्यकाल शुरू हुआ था. हम सेवा काल में आए थे तो अलग थीम थी और 2019 से पहले कुछ रही. इसके बाद 2024 में जब हम चुनाव में जाने वाले हैं तो इस बार की थीम 'बियॉन्ड बैरियर्स' कुछ अलग रखी गयी है.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ओपिनियन पोल चुनावों से कुछ सप्ताह पहले आते हैं और बताते हैं कि क्या होने वाला है. देश की जनता इस बार सभी 'बैरियर' को तोड़कर हमारा समर्थन करने वाली है.
'भारत ने जी-20 जैसे आयोजनों में लहराया परचम'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत हर बैरियर तोड़ते हुए चांद पर वहां पहुंचा है, जहां कोई नहीं पहुंच सका. आज भारत हर चुनौती को पार करते हुए डिजिटल ट्रांजेक्शन में नंबर वन बना है. आज भारत, हर बाधा से निकलकर, मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में लीड ले रहा है. आज भारत, स्टार्ट अप्स की दुनिया में टॉप तीन में है. आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा कुशल पूल अपने यहां बना रहा है. भारत, जी-20 जैसे आयोजनों में अपना परचम लहरा रहा है .
'दशकों से लटकने महिला आरक्षण बिल को कराया पास'
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पर वक्तव्य देते हुए कहा कि यह दशकों तक लटकने के बाद ऐसा लगने लगा था कि कभी पास नहीं होगा लेकिन यह बाधा भी हमने पार कर ली है. नारीशक्ति वंदन अधिनियम आज एक सच्चाई है.
'हमले के जिम्मेदार लगाते हैं देश दुनिया से खुद को बचाने की गुहार'
आतंकी हमलों को लेकर पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले आतंकी हमला होता था तो हमारी सरकारें दुनिया से अपील करती थीं कि हमारी मदद करिए, आतंकियों को रोकिए. हमारी सरकार में आतंकी हमला हुआ, तो हमले का जिम्मेदार देश दुनिया भर से खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा.
'वंशवाद और भाई-भतीजावाद को बताया भारत के विकास में वास्तविक बाधाएं'
उन्होंने वंशवाद और भाई-भतीजावाद को भारत के विकास में वास्तविक बाधाएं बताया. पिछले कुछ सालों में देश कुछ कथित बाधाओं से बाहर आ गया है. हमने दिखाया है कि अच्छी अर्थव्यवस्था और अच्छी राजनीति एक साथ रह सकती हैं.
'देश 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में कर रहा है काम'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में बढ़ता हुआ मिडिल क्लास और कम होती हुई गरीबी, ये दो फैक्टर्स एक बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था चक्र का आधार बन रहे हैं. देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लिए काम कर रहा है. मुझे विश्वास है कि हर बाधा पार करते हुए हम सफल होंगे.