नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर में लोग आज सूर्यग्रहण देख रहे हैं. साल के इस आखिरी सूर्यग्रहण को लेकर भारी उत्सुकता है. इस सूर्यग्रहण को देखने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. उन्होंने देश के सबसे लोकप्रिय चैनल ABP न्यूज़ पर सूर्यग्रहण का लाइव प्रसारण देखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज़ पर सूर्य ग्रहण देखने का वीडियो जारी किया है. इससे पहले उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. पीएम ने लिखा, “मैं सूर्य ग्रहण को देखने के लिए उत्साहित था, पर घने बादलों के कारण नहीं देख पाया. मैंने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सूर्य ग्रहण देखा.”
इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बता दें कि आज यानी 26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. ये पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है क्योंकि इस बार चंद्रमा, सूर्य को पूरी तरह ढक नहीं पाया और चारों तरफ एक रिंग दिखाई दी. इसको रिंग ऑफ फायर नाम दिया गया है. ये ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में लगा है. बताया जा रहा है कि इस ग्रहण के कारण एक विशेष योग बना है. इससे पहले साल में 6 जनवरी और 2 जुलाई को सूर्यग्रहण हुआ था.
भारत में केरल के कासरगोड में रिंग ऑफ फायर दिखा है. बाकी जगह सिर्फ आंशिक सूर्य ग्रहण दिख रहा है. दुबई से लेकर दुनिया के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखने के लिए लोग उमड़े हुए हैं.
5 घंटे 36 मिनट तक दुनिया भर में सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा
जानकारी के मुताबिक 5 घंटे 36 मिनट तक दुनिया भर में सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. सबसे पहले ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह सात बजकर 59 मिनट पर हुई. ये ग्रहण अरब सागर के बीच से ही दिखाई दिया. धरती पर ग्रहण की शुरुआत सऊदी अरब में होफूफ के पास हुई.
दुनिया में ये सूर्य ग्रहण सबसे पहले भारत की धरती से दिखना शुरू हुआ. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर सूर्य ग्रहण समाप्त होगा. इस वक्त ग्रहण उत्तरी प्रशांत महासागर के बीच से दिखाई देगा. भारत के अलावा ये पूर्वी यूरोप, उत्तरी-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में भी देखा जा सकेगा.