नई दिल्ली: हर साल सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. पिछले करीब 70 सालों से हर साल इसे सेना को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सुरक्षाबलों का आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत को वीर सेवा और सशस्त्र बलों के निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है. भारत को उनकी वीर सेना और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है. हमारी सेनाओं के कल्याण में योगदान दें. यह पहल हमारे कई बहादुर कर्मियों और उनके परिवारों की मदद करेगा.'
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और सेवा को सलाम करता हूं. यह दिन हमें पूर्व सैनिकों और राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए हमारे कर्तव्य को याद दिलाता है.'
बता दें कि हर साल सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. दरअसल, देश के सम्मान की रक्षा के लिए सीमाओं पर लड़ाई लड़ चुके और अभी भी सीमाओं पर लड़ रहे शहीदों और वर्दीधारियों को सम्मानित करने के लिए पूरे देश में 1949 के बाद से सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन, कहा- पर्यटन को बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश
पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में बीजेपी को बड़ा झटका, इस चुनाव में मिली हार