Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी ने रविवार (14 अप्रैल) को कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान बताया. साथ ही पीएम ने विपक्षी पार्टी पर देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने का खतरनाक इरादा रखने का आरोप लगाया.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "लूट के कारण, सरकार का खजाना खाली है, विकास और कल्याणकारी योजनाएं बंद की जा रही है. कांग्रेस को चुनाव लड़ने में मदद करने के लिए कर्नाटक से देश भर में सैकड़ों करोड़ रुपये का काला धन भेजा जा रहा है. ये है कांग्रेस के शासन का मॉडल."
'टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनती जा रही कांग्रेस'
महाराजा कॉलेज मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह (भारत) वह भूमि है जहां माताएं अपने बच्चों को देश की सेवा के लिए सशस्त्र बलों में भेजने का सपना देखती हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनती जा रही है." पीएम मोदी के साथ मंच पर जेडीएस के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी मौजूद थे. कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 25 सीटों पर और जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी ने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने देश से नफरत करने की सारी हदें पार कर दी है. कर्नाटक की जनता गवाह है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे इनाम के तौर पर चुनाव का टिकट देती है."
भारत माता की जय के नारे को लेकर कांगेस को घेरा
प्रधानमंत्री ने कहा, "हाल ही में आपने देखा होगा कि कांग्रेस की एक चुनावी रैली में एक व्यक्ति ने लोगों से भारत माता की जय का नारा लगवाया, लेकिन ऐसा करने से पहले उसे मंच पर बैठे नेताओं की अनुमति लेनी पड़ी. क्या किसी को भारत माता की जय बोलने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है. कर्नाटक और मैसूर की जनता ऐसी कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी करेगी? पहले वंदे मातरम का विरोध किया और अब भारत माता की जय कहने से कतराते हैं. यह कांग्रेस के पतन की पराकाष्ठा है."
कर्नाटक बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है जहां पार्टी सत्ता पर काबिज रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक की 25 सीटों पर जीत दर्जी की थी, जबकि पार्टी की ओर से समर्थित एक निर्दलीय भी विजयी रहे थे.
उस समय गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और जेडीएस को केवल एक-एक सीट हासिल हुई थी. पीएम ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए आग से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे समय में जब भारत का कद विश्व स्तर पर बढ़ रहा है, कांग्रेस नेता विदेश जाकर भारत की छवि को खराब करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
पीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा
पीएम मोदी ने देश में तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, "मेलों और त्योहारों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. क्या आप वोट बैंक की राजनीति का यह खेल खेलने वालों के हाथों में देश की सत्ता सौंप देंगे?" अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार नहीं करने को लेकर पीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, इंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं, हिंदू धर्म की शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं."
पीएम बोले, "जब तक मोदी है और आपका आशीर्वाद है, ये नफरत की ताकतें कभी सफल नहीं होंगी. ये मोदी की गारंटी है." कर्नाटक में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. राज्य के दक्षिणी हिस्से में 14 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को और उत्तरी जिलों में दूसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.
ये भी पढ़ें: Congress List: कन्हैया कुमार और चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट... कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट