PM Modi Slams Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 फरवरी) को गुजरात के नवसारी में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शुभारंभ के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर उनकी जाति को गाली देने का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ''साथियों, आपने देखा है कि कैसे कांग्रेस के लोग मोदी की जाति को भी गाली देते हैं लेकिन कांग्रेस वाले भूल जाते हैं कि जितनी गाली देंगे, 400 पार का संकल्प उतना ही मजबूत होगा. ये जितना कीचड़ फेकेंगे, 370 कमल उतनी ही शान से खिलेंगे.''


'कांग्रेस के पास गाली देने के आलावा कोई एजेंडा नहीं'


पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस के पास आज मोदी को गाली देने के अलावा देश के भविष्य के लिए कोई एजेंडा नहीं है. ये दिखाता है कि जब कोई पार्टी परिवारवाद के शिकंजे में आ जाती है, तब उसे परिवार से ऊपर कोई नहीं दिखता.''


उन्होंने कहा कि परिवारवादी मानसिकता नई सोच की दुश्मन होती है. परिवारवादी मानसिकता नई प्रतिभा का दुश्मन होती है. परिवारवादी मानसिकता युवाओं की दुश्मन होती है. पीएम मोदी ने कहा कि अपने परिवार की रक्षा के लिए वो (कांग्रेस) वही पुरानी स्थिति बनाए रखना चाहते हैं.






इन शहरों को मिले प्रोजेक्ट


पीएम मोदी ने इस अवसर पर कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और नवसारी में ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (पीएम मित्र) पार्क का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा, ''वड़ोदरा, नवसारी, भरूच, सूरत और दूसरे क्षेत्रों को हजारों करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं. टेक्सटाइल, बिजली और शहरी विकास से जुड़े चालीस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की इन परियोजनाओं के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.''


पीएम ने किया 'मोदी की गारंटी' का जिक्र


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आजकल पूरे देश में एक चर्चा बड़े जोरो पर चल रही है. पार्लियामेंट में भी चलती है और गली-मुहल्ले में भी चल रही है और वो चर्चा है- मोदी की गारंटी. देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि मोदी ने जो कह दिया वो करके दिखाता है. देश के बाकी लोगों के लिए तो शायद ये बात नई है लेकिन गुजरात के लोग तो वर्षों से जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.


यह भी पढ़ें- शरद पवार और राहुल गांधी की हो गई फोन पर बात, क्या महाराष्ट्र में भी सुलझ गई सीट बंटवारे पर मची रार?