(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बहरीन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कहा- आज भारतीय विश्वास के साथ आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर भारतीय को ये विश्वास हुआ है कि भारत के सपने पूरे हो सकते हैं. आज भारतीय नागरिक आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं.
मनामा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा खत्म करके बहरीन पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य स्वागत पर कहा कि मुझे तो ऐसा लगा कि मैं भारत के ही किसी भाग में हूं. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एहसास है कि भारत के प्रधानमंत्रियों को बहरीन पहुंचने में काफी देर हो गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहरीन में आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य मुझे मिला. उन्होंने कहा, ''बहरीन की मेरी ये यात्रा भले ही सरकार के मुखिया के नाते, प्रधानमंत्री के तौर पर है, लेकिन मेरा मकसद यहां बसे भारतीयों से मिलना और बहरीन के लाखों दोस्तों से संवाद करने का भी है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व है. मुझे बताया गया है कि गल्फ क्षेत्र में जन्माष्टमी पर कृष्ण कथा सुनाने की परम्परा आज भी है. कल मैं श्रीनाथ जी के मंदिर जा कर आप सबकी, और आपके मेज़बान देश की समृद्धि और शान्ति के लिए प्रार्थना करूंगा.''
उन्होंने कहा, ''मुझे जानकारी है कि किस प्रकार श्रद्धा और उल्लास के साथ आपने और भारत से आये भक्तों ने यह अवसर मनाया. यह भी ख़ुशी की बात है कि कल इस मंदिर के पुनर्विकास का काम भी औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी मैं यहां की सरकार के भारतीय साथियों, यहां के बिजनेस से जुड़े साथियों से, यहां पर बसे, यहां काम करने वाले साथियों की प्रशंसा सुनता हूं तो हृदय प्रसन्नता से भर जाता है. पीएम मोदी ने कहा, ''हर भारतीय को ये विश्वास हुआ है कि भारत के सपने पूरे हो सकते हैं, आशाएं और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं. भारत की इसी आस, इसी विश्वास के बल पर आपका ये सेवक नए संकल्पों को सिद्ध करने में जुटा है.''
UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायेद' से नवाजे गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन के शाह हमद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता करने के लिए मनामा पहुंचे हैं. हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने की. मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. वार्ता से पहले मोदी का यहां अल गुदैबिया पैलेस में भव्य स्वागत किया गया.
मोदी फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में बहरीन पहुंचे हैं. बहरीन पहुंचने से पहले संयुक्त अरब अमीरात में उन्होंने अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से वार्ता की और दोनों देशों के बीच व्यापार तथा सांस्कृतिक संबंध बेहतर करने के कदमों पर चर्चा की. अबु धाबी के शहजादे, मोदी को हवाईअड्डे तक छोड़ने गए. बहरीन से मोदी का रविवार को जी7 शिखर बैठक में शामिल होने के लिए फ्रांस लौटने का कार्यक्रम है.