PM Narendra Modi: संसद (Parliament) के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद भवन पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाहर इतनी गर्मी है तो सदन के अंदर न जाने क्या हाल होगा. सदन के अंदर की गर्मी पता नहीं कम होगी कि नहीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस सत्र में सरकार महत्वपूर्ण बिल (Important Bill) पास कराने जा रही है तो ऐसे में विपक्ष (Opposition) सहयोग करे.


उन्होंने कहा, संसद के अंदर पता नहीं गर्मी कम होगी या नहीं. सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं, तीर्थक्षेत्र मानते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो. जरूरत पड़ने पेपर वाद विवाद हो, आलोचना भी हो ताकि निर्णयों में सकरात्मक योगदान हो सके. सभी से आवेदन करूंगा कि सदन को जितना प्रोडक्टिव और फ्रूटफुल बना सकें इसके लिए सबका प्रयास हो. सदन के सभी सदस्य राष्ट्र के लिए निमित्त करें. ये सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय देश के नए राष्ट्रपति और नए उप राष्ट्रपति मिलेंगे उनका चुनाव भी हो रहा है.






‘मॉनसून सत्र बहुत महत्वपूर्ण’


उन्होंने आगे कहा कि सदन को देश को नेतत्व करना चाहिए. यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. न बाहर गर्मी कम हो रही है और संसद के अंदर की गर्मी कम होगी की नहीं. सदन में खुले मंच से संवाद हो, समय पर वाद और विवाद हो. आलोचना भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सदन इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसी समय राष्ट्रपति  और उपराष्ट्रपति  मिलने जा रहा है.


आजादी का अमृत महोत्सव


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये समय बेहद ही महत्वपूर्ण है. ये दौर आजादी के अमृत महोत्सव का है. 15 अगस्त और आने वाले 25 सालों का एक विशेष महत्व है जब राष्ट्र स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, यह हमारी यात्रा तय करने का संकल्प करने का समय होगा और हम किस नई ऊंचाई को छूते हैं ये भी तय होगा.


ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार, महंगाई-अग्निपथ समेत कई मुद्दों विपक्ष तैयार


ये भी पढ़ें: Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले फ्लोर लीडर्स की हुई बैठक, सरकार ने सहयोग का किया अनुरोध