पीएम मोदी बोले- भारत का सौभाग्य है कि हम भूटान के विकास में भागीदार हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं. आज जब प्रधानमंत्री थिंपू पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह ऐसी जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, यहां के लोग भी कमाल के हैं. यहां गजब का उत्साह है.
थिंपू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतै शेरिंग से आज थिंपू में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान एक विशेष स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान, प्रधानमंत्री के रूप में मेरी पहली यात्रा के लिए भूटान का चुनाव स्वाभाविक था. इस बार भी, अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू में ही भूटान आकर मैं बहुत खुश हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह भारत का सौभाग्य है कि हम भूटान के विकास में प्रमुख भागीदार हैं. भूटान की पंचवर्षीय योजनाओं में भारत का सहयोग आपकी इच्छाओं और प्राथमिकताओं के आधार पर आगे भी जारी रहेगा.'' मोदी ने कहा, ''SAARC करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क के तहत भूटान के लिए करेंसी स्वैप की सीमा बढ़ाने के लिए हमारा नज़रिया सकारात्मक है. इस बीच, विदेशी मुद्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्टैंडबाय स्वैप व्यवस्था के तहत अतिरिक्त 100 मिलियन डॉलर भूटान को उपलब्ध होंगे.''
पीएम मोदी ने भूटान में RuPay कार्ड को लॉन्च किया. उन्होंने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि आज हमने भूटान में RuPay कार्ड को लॉन्च किया है. इससे डिजिटल भुगतान, और व्यापार तथा पर्यटन में हमारे संबंध और बढेंगे. हमारी साझा आध्यात्मिक विरासत हमारे संबंधों की जान हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-भूटान संबंधों का इतिहास जितना गौरवशाली है, उतना ही आशाजनक भविष्य भी है. मुझे विश्वास है कि भारत और भूटान दुनिया में दो देशों के बीच संबंधों का एक अनूठा मॉडल रहेंगे.
पीएम मोदी और शेरिंग ने कई विषयों पर बातचीत की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,‘‘हमारे करीबी संबंधों में नयी ऊर्जा और विश्वास कायम हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन डॉ. लोतै शेरिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. विभिन्न क्षेत्रों में हमारी भागीदारी और बढ़ाने के कदमों पर चर्चा की गयी.’’
Infusing new energy and trust in our close relationship.
PM @narendramodi held delegation levels talk with @PMBhutan Lyonchhen Dr. Lotay Tshering. Discussed steps to further expand our partnership across several sectors. pic.twitter.com/clZP7RzZvi — Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 17, 2019
कुमार ने कहा कि शब्दरूंग नामग्याल द्वारा 1629 में निर्मित सिमटोका जोंग में एमओयू पर दस्तखत होंगे. सिमतोका जोंग भूटान में सबसे पुराने स्थलों में एक है और यह मठ और प्रशासनिक मामलों का केंद्र है. मोदी दूसरी बार भूटान आए हैं और इस साल मई में फिर से चुने जाने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है.
Simtoka Dzong, built in 1629 by Shabdrung Namgyal, functions as a monastic & administrative centre and is one of the oldest dzongs in Bhutan . Today, for the first time ever, historical monument is the venue where projects inauguration ceremony & MoUs exchange will take place pic.twitter.com/QWQTdqdNav
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 17, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने ताशीचोजोंग पैलेस, भूटान में रस्मी स्वागत समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. कुमार ने ट्वीट किया कि भूटान नरेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पैलेस में पारंपरिक चिपड्रेल प्रदर्शन और स्वागत समारोह हुआ.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी का पारो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. भूटान के प्रधानमंत्री ने वहां उनकी अगवानी की. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए मैं भूटान के प्रधानमंत्री का बहुत आभारी हूं. उनका व्यवहार दिल को छू गया.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान में अविस्मरणीय स्वागत हुआ. यह ऐसी जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, यहां के लोग भी कमाल के हैं. यहां गजब का उत्साह है और भूटान के लोग भारत-भूटान दोस्ती को सफलता की नयी ऊंचाइयों पर जाते देखना चाहते हैं.
Bhutan gives PM @narendramodi a very special welcome!
People from all walks of life, especially the youth, have been welcoming the Prime Minister, showcasing the warm Bhutanese hospitality. pic.twitter.com/Uuqo7TBa6b — PMO India (@PMOIndia) August 17, 2019
भूटान के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पारो से राजधानी थिंपू तक मार्ग के किनारे खड़े लोग भारतीय तिरंगा और भूटानी ध्वज लहरा रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में युवा भूटानी छात्रों को भी संबोधित करेंगे.