Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस मौके पर लिखा, 'देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.' ट्वी में पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे.' पीएम मोदी ने महाशिवरात्रि पर देश को बधाई देते हुए 'जय भोलेनाथ' का उद्घोष भी किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाशिवरात्रि पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं. देवों के देव महादेव से सभी की समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. हर हर महादेव.."
राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस खास मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भोलेनाथ आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं शांति प्रदान करें. जय भोलेनाथ!"
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दिया ये संदेश
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी देश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का वास हो, यही कामना है."
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर एक्स पर लिखा, “देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण हों, सृष्टि का कल्याण हो.. हर-हर महादेव!”
ये भी पढ़ें