(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली मानसिकता', मल्लिकार्जुन खरगे के किस बयान पर पीएम मोदी ने कही ये बात?
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जिन नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया, उन्हें उनकी पार्टियों ने निष्कासित कर दिया.
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसके द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में तुष्टिकरण की राजनीति की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है. बिहार के नवादा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान आर्टिकल 370 को निरस्त करने के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई छोटा पद नहीं है. वह कहते हैं कि आर्टिकल 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है. उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए." उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी की गई, लेकिन इंडिया गठबंधन चुप रहा.
कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग जैसा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी आरजेडी और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया? यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सकता है."
पीएम ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा, "कांग्रेस हाल ही में एक घोषणापत्र लेकर आई है जो ऐसा प्रतीत होता है मानो यह मुस्लिम लीग का घोषणापत्र हो. इसमें तुष्टिकरण की बू आती है."
इंडिया गठबंधन की पार्टियां सनातन विरोधी
प्रधानमंत्री ने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा, "वे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए जबकि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं. राम नवमी आ रही है. उनके पापों को मत भूलिए." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गुट के जो नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन्हें अपनी पार्टियों में निष्कासन का सामना करना पड़ा. ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ बोलती हैं और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की वकालत करती हैं.
यह भी पढ़ें: नवादा की रैली में CM नीतीश कुमार का तेजस्वी पर तंज, 'जो कुछ नहीं थे, उनको हम साथ लाए और आज...'