रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की चल रही कोशिशों पर तंज कसते हुए कहा कि मतदाताओं को 'महामिलावट' के प्रति सावधान रहना होगा. मोदी ने कहा कि गांधी परिवार का हर आदमी किसी न किसी केस में फंसा हुआ है. प्रधानमंत्री ने रायगढ़ जिले के कोडातराई में एक रैली में कहा, ‘‘परिवार (गांधी) के अधिकतर सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं या उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है.’’
उन्होंने कहा, ''मैं आपके बीच एक नए भारत के लिए नया जनादेश मांगने आया हूं.'' मोदी ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों की बदौलत भारत में गरीबी कम होने लगी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खुद को आयुष्मान भारत योजना से अलग करके राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा से दूर कर दिया है.
उन्होंने कहा, ''छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो नए फैसले लिए. सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से अलग किया और सीबीआई को राज्य में आने पर रोक लगाई. मैं कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं.''
राहुल गांधी बोले- रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करें लेकिन राफेल डील की भी हो जांच
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है. छत्तीसगढ़ में इन्होंने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, अभी तक किसी का ऋण माफ हुआ क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में गरीब को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया. हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है. उसकी उंगली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं.
मोदी ने कहा, ''हमारी सरकार ने श्रमिक परिवारों के लिए, जो घरों में काम करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण में जुटे हैं, मिट्टी या लेबर का काम करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, ऐसे करोड़ों लोगों के लिए देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम की एक योजना शुरू की है.''
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है. इससे किसानों को साल में 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
PM मोदी ने महागठबंधन को बताया महामिलावट, कांग्रेस का पलटवार- 'महाघमंड वालों को जनता जवाब देगी'