BJP कार्यकर्ताओं की हुई हत्याओं पर पीएम मोदी बोले- मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता
पीएम मोदी ने कहा कि हम लोकतंत्र को समर्पित हैं. देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. हमारे इरादों पर कोई शक नहीं कर सकता.
![BJP कार्यकर्ताओं की हुई हत्याओं पर पीएम मोदी बोले- मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता PM Narendra Modi says on the killings of BJP workers the game of death can never run in democracy ' BJP कार्यकर्ताओं की हुई हत्याओं पर पीएम मोदी बोले- मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/12020845/modi-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिहार चुनाव के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर में बोलते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे कुछ लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार कर वे अपने मनसूबे पूरे कर लेंगे. मैं उन सभी से आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास भी करता हूं. मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जर्नादन करेगी."
पीएम मोदी ने कहा, "चुनाव आते हैं, जाते हैं. जय-पराजय का खेल होता रहा है. कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा... लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है." उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को समर्पित हैं. देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. हमारे इरादों पर कोई शक नहीं कर सकता. हमारे प्रयासों के प्रति कभी कोई निराश नहीं होता है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में विपक्ष की कड़ी चुनौती का मुकाबला करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत का परचम लहरा कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं.
बीजेपी की 74 और जेडीयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई एमएल को 12 और सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटों पर जीत मिली.
एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरी चिराग पसवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी. असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) को बड़ा फायदा हुआ है. ओवैसी की पार्टी को चुनाव में पांच सीटें मिली है.
यह भी पढ़ें:
बिहार चुनाव में जीत के बाद PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)