Lok Sabha Election 2024: 'सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया', पलामू में बोले पीएम मोदी
PM Modi on Pakistan: पीएम मोदी ने कहा कि जहां कुछ लोग अपने बच्चों के लिए संपत्ति छोड़ रहे हैं, वहीं मेरे पास साइकिल और घर तक नहीं है.
![Lok Sabha Election 2024: 'सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया', पलामू में बोले पीएम मोदी PM Narendra Modi Says Pakistan Scared Of Surgical Strike Airstrike in Palamu Attacks Congress 2024 Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024: 'सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया', पलामू में बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/07c4d7b877fe8b860b187ad81e9449c61714803613643837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 मई) को झारखंड के पलामू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था. कांग्रेस को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जाकर रोती थी. मगर आज पाकिस्तान दुनियाभर में जाकर हो रहा है. वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी थी. उन्होंने कहा कि आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था. आपके एक वोट ने BJP-NDA की सरकार बनाई. आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है.
आपके एक वोट की ताकत से जमीन में गाड़ा आर्टिकल-370: पीएम मोदी
पलामू की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया. हमारे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था. उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की और इस धरती को नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी.
दुनियाभर में जाकर हो रहा पाकिस्तान: पीएम मोदी
पाकिस्तान और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक वो स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जाकर रोती थी, लेकिन आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया भर में जाकर रो रहा है. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के शहजादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं. लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है. पूरा हिंदुस्तान कह रहा है - मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार.
'नया भारत घर में घुसकर मारता है'
पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था. हर महीने सेना के जवानों के शव तिरंगे में लिपट कर आते थे.आज वो स्थिति नहीं है. कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जा कर रोती थी. आज पाकिस्तान दुनिया भर में जाकर रो रहा है, बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है. उन्होंने कहा कि नया भारत डोजियर नहीं भेजता है, घर में घुसकर मारता है.
25 वर्षों में एक भी घोटाले का आरोप नहीं: पीएम मोदी
देशवासियों के प्रति अपने समर्पण को लेकर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके आशीर्वाद से सीएम और पीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे. इन 25 वर्षों में आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था. मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है.
अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे पैसा, विरोधियों पर पीएम ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है. संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं. ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. मेरे पास अपनी साइकिल भी नहीं है न मेरा घर है.. इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं.
पीएम ने राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं. कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं. ये निराश-हताश लोग अब कुंठित हो गए हैं. एक कहावत है - जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई. कांग्रेस के शहजादे की हालत वही है. उन्होंने कहा कि मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है, आपके जीवन में खुशहाली लाना चाहता है. लेकिन कांग्रेस वालों की नजर आपकी जमीन जायदाद पर पड़ गई है.
संविधान से नहीं होने दूंगा छेड़छाड़: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन ने एक और खतरनाक बात कही है. ये लोग अब SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेना चाहते हैं. जब हमारा संविधान बन रहा था, तभी संविधान निर्माताओं ने मिलकर तय किया था कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस-JMM और RJD सब मिलकर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये ऐलान कर रही है, लेकिन JMM और RJD इस पर चुप हैं और इसे अपनी मौन सहमति दे रहे हैं. मेरे आदिवासी, दलित और पिछड़े भाई-बहन लिख कर रख लें कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा. मैं संविधान से कोई भी छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा.
यह भी पढ़ें: 'जवाहरलाल नेहरू की तरह...', पाकिस्तान के नेता ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)