लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के दो साल पूरे, पीएम मोदी बोले- उनके कार्यकाल में समृद्ध हुआ संसदीय लोकतंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि ओम बिरला ने ना सिर्फ पहली बार निर्वाचित युवा और महिला सांसदों को मौका दिया, बल्कि संसद की विभिन्न समितियों को भी मजबूत किया.
![लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के दो साल पूरे, पीएम मोदी बोले- उनके कार्यकाल में समृद्ध हुआ संसदीय लोकतंत्र PM Narendra Modi says, Parliamentary democracy prospered during Om Birla tenure as Lok Sabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के दो साल पूरे, पीएम मोदी बोले- उनके कार्यकाल में समृद्ध हुआ संसदीय लोकतंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/25201f812ee9305889dfdc73e39dd35a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओम बिरला को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले दो सालों में ऐसे कई कदम उठाए, जिससे संसदीय लोकतंत्र मजबूत हुआ और सदन के कामकाज में भी इजाफा हुआ.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ओम बिरला ने ना सिर्फ पहली बार निर्वाचित युवा और महिला सांसदों को मौका दिया, बल्कि संसद की विभिन्न समितियों को भी मजबूत किया. आपको बता दें कि आज ही के दिन 2019 में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में बिरला का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ था.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पिछले दो सालों में आम बिरला जी कई ऐसे कदम उठाए जिनसे हमारा संसदीय लोकतंत्र समृद्ध हुआ और सदन के कामकाज में वृद्धि हुई और इन्हीं वजहों से कई ऐतिहासिक और लोक कल्याकारी विधेयक पारित हो सके. उन्हें बहुत-बहुत बधाई.’’
It is worth noting that Shri @ombirlakota Ji has placed special emphasis on giving first time MPs, young MPs and women MPs the opportunity to speak on the floor of the House. He has also strengthened the various Committees, whose role in our democracy is vital.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘यह ध्यान देने वाली बात है कि ओम बिरला जी ने पहली बार निर्वाचित सांसदों, युवा सांसदों और महिला सांसदों को सदन के पटल पर बोलने का मौका प्रदान करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने संसद की विभिन्न समितियों को भी मजबूत किया, जिनकी लोकतंत्र में अहम भूमिका है.’’
बिरला ने वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में राजस्थान के कोटा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने इस संवैधानिक पद पर सुमित्रा महाजन का स्थान लिया था.बतौर अध्यक्ष ओम बिरला संसद के कामकाज को समृद्ध बनाने की कोशिशों और विभिन्न विषयों पर होने वाली बहसों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह से दोबारा मिले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कयासों का दौर जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)