नर्मदा: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी आज अपने गृह नगर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में शामिल हुए. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से 70 साल तक भेदभाव हुआ, लेकिन अब हम वहां विकास करने में सफल होंगे. मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल के सपने सच हो रहे हैं.


जम्मू-कश्मीर से भेदभाव को पूरे देश ने भुगता है- मोदी


जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘’एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सरदार के सपने को आज देश साकार होते हुए देख रहा है. आज़ादी के दौरान जो काम अधूरे रह गए थे, उनको पूरा करने का प्रयास आज देश कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में, अधूरी आशाओं और आकांक्षाओं के रूप में पूरे देश ने भुगता है.’’


हमारी नई सरकार पहले से भी तेज गति से काम करेगी- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल होंगे. भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका ये सेवक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीते 100 दिन में अपनी इस प्रतिबद्धता को हमने और मजबूत किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैंने चुनाव के दौरान भी आपसे कहा था, आज फिर कह रहा हूं. हमारी नई सरकार पहले से भी तेज गति से काम करेगी, पहले से भी ज्यादा बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करेगी.’’


पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है- मोदी


सरदार सरोवर बांध को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है. एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी, लेकिन आज 5 सालों के भीतर-भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत है, अविस्मरणीय है.’’ उन्होंने कहा, ‘’केवड़िया में आज जितना उत्साह है, उतना ही जोश पूरे गुजरात में है. आज तालों, तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है.’’


टूरिज्म पर मोदी ने कहा, ‘’ टूरिज्म पर की बात जब आती है तो स्टेच्यु ऑफ यूनिटी की चर्चा स्वभाविक है. इसके कारण केवड़िया और गुजरात पूरे विश्व के टूरिज्म मैप पर प्रमुखता से आ गया है. अभी इसका लोकार्पण हुए सिर्फ 11 महीने ही हुए हैं, लेकिन अब तक 23 लाख से अधिक पर्यटक देश और दुनिया से यहां आ चुके हैं.’’ पीएम ने बताया, ‘’हर दिन औसतन साढ़े 8 हज़ार टूरिस्ट आ रहे हैं. मुझे बताया गया है कि पिछले महीने जन्माष्टमी के दिन तो रिकॉर्ड 34 हज़ार से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे थे.’’


यह भी पढ़ें-


मोदी के जन्मदिन पर विपक्ष पर बरसे शाह, कहा- उन्होंने 30 साल में 5 और हमने 5 साल में 50 बड़े फैसले लिए

कर्मचारियों की हड़ताल और छुट्टी के चलते चार दिन SBI के बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काम


मलेशिया के PM मताहिर मोहम्मद ने कहा- जाकिर नाइक को कोई देश नहीं चाहता है

नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, LIC में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली, जानिए कैसे करें अप्लाई


PM मोदी ने सरदार सरोवर बांध की अलग-अलग परियोजनाओं का लिया जायजा