PM Modi Security Breach: कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक अचानक उनकी तरफ दौड़ता है और पीएम के काफी ज्यादा करीब पहुंच जाता है. दरअसल युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया. इसे देखते ही एसपीजी कमांडो हरकत में आए और युवक को पीएम से दूर कर दिया. 


पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली में अपनी कार से एक रोड शो में हिस्सा ले रहे थे, इस दौरान प्रधानमंत्री कार का दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, एसपीजी का घेरा पीएम मोदी के साथ चल रहा था. तभी तेजी से युवक माला लेकर प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाता है और माला पहनाने की कोशिश करता है. हालांकि एसपीजी कमांडो पीएम तक उसे नहीं पहुंचने देते हैं. 


सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जहां से युवक पीएम मोदी के करीब आया वहां सभी लोग सुरक्षा घेरे के बाहर खड़े थे. पूरे इलाके को सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सैनिटाइज किया गया था. ये कोई गंभीर चूक का मामला नहीं है. 






मिशन कर्नाटक में जुटी बीजेपी
कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी पिछले काफी समय से मिशन कर्नाटक में जुटी है. पार्टी की कोशिश है कि सत्ता परिवर्तन न हो और एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार राज्य में बने. इसी को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री मिशन कर्नाटक में जुटे हैं. जिसके तहत हुबली में ये रोड शो किया जा रहा है. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. लोग पीएम मोदी का स्वागत फूलों से कर रहे थे, साथ ही पीएम मोदी भी इस दौरान कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे.