ABP न्यूज़ के पोल में पीएम मोदी बने 'व्यक्ति विशेष 2016'
नई दिल्ली: व्यक्ति विशेष यानि वह शख्स जिसने साल 2016 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह शख्स जिसने खबरों में रहकर आपको सबसे ज्यादा झकझोरा. एबीपी न्यूज़ ने ऐसे ही व्यक्ति विशेष को चुनने के लिए ऑनलाइन पोल कराया था. इस पोल में साल 2016 में चर्चा में रहीं दस शख्सियतों के लिए वोटिंग करायी.
एबीपी न्यूज़ के पोल में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'व्यक्ति विशेष 2016' चुना. पीएम मोदी को 53.48% लोगों ने अपनी पसंद बताया. पीएम मोदी लगातार इस सर्वे में बढ़त बनाए हुए थे.
व्यक्ति विशेष पोल में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय सैनिक रहे. भारतीय सैनिकों के लिए 19.95% लोगों ने वोट किया. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना खबरों में छाई रही.
सालभर शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली एबीपी न्यूज़ के पोल में तीसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली को 5.32% लोगों ने अपनी पसंद बताया.
व्यक्ति विशेष पोल में चौथे नंबर पर सबको गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा भी रहे. कपिल शर्मा के नाम पर 4.03% लोगों ने अपनी पसंद की मुहर लगाई. इस साल कपिल अपनी कॉमेडी से ज्यादा अपने ट्वीट के बाद उठे विवाद से ज्यादा सुर्खियों में रहे.
व्यक्ति विशेष पोल में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पांचवें पायदान पर रहे. कन्हैया कुमार के लिए पोल में 3.94% लोगों ने अपना वोट किया. फरवरी महीने में जेएनयू में हुए कार्यक्रम के बाद कन्हैया कुमार का नाम सुर्खियों में आया और लंबे वक्त तक वे सबके बीच चर्चा का विषय बने रहे.
फिल्मी पर्दे पर दंगल के 'सुल्तान' अभिनेता सलमान खान व्यक्ति विशेष पोल में छठे नंबर पर रहे. सलमान खान के समर्थन में 3.79% लोगों ने वोट किया. इस साल भी कई बार उनकी शादी की खबरें आयी. अभिनेता शाहरुख खान के साथ दोस्ती भी चर्चा में रही.
इसके अलावा 'व्यक्ति विशेष पोल 2016' रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु 2.60% वोट के साथ सातवें नंबर पर, पश्मिच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 2.56% वोट के साथ आठवें नंबर पर, जियो का तोहफा देने वाले रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी 2.22% वोट के साथ नौंवे और पतंजलि के सीईओ और बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण 2.12% वोट के सात दसवें नंबर पर रहे.