नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति लगाव जाहिर है. जब भी मौका मिलता है, बच्चों को दुलारे बगैर नहीं रहते. आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ एक बच्चा की दो तस्वीरें साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बहुत ही खास दोस्त आज संसद में मुझसे मिलने आया.'' प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर में बच्चा काफी खुश दिख रहा है. बच्चा मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया का पोता है.
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी बच्चों को प्यार करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहे हैं. बच्चों का कान पकड़े हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही है. उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के परिवार संग भी तस्वीर साझा की थी. इसमें पीएम बच्चे का कान पकड़े नजर आ रहे हैं.