Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो चुका है. रामभक्तों ने मंगलवार (23 जनवरी) से मंदिर के दर्शन करना भी शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के गर्भगृह में खुद मौजूद थे. उन्होंने रामलला की मूर्ति को दंडवत प्रणाम भी किया और चांदी के छत्र को भेंट किया. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा है कि सोमवार को अयोध्या में जो नजारा रहा है, वो हमारी यादों में लंबे वक्त तक रहने वाला है. 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह की झलकियां हैं. इस वीडियो में हजारों लोगों को भगवान राम का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है. हेलिकॉप्टर से मंदिर पर फूलों की बारिश भी होते हुए नजर आ रही है. पीएम मोदी ने कहा, 'अयोध्या में हमने जो कल यानी 22 जनवरी को देखा है, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहने वाला है.' पीएम मोदी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वो 3.05 मिनट का है.






1000 सालों तक मजबूत भारत की नींव होगा राम मंदिर


अयोध्या में बने राम मंदिर में सोमवार (22 जनवरी) को प्राण प्रतिष्ठा की गई. पीएम मोदी ने आने वाले 1000 सालों के लिए मजबूत, सक्षम और दिव्य भारत की नींव बनाने के लिए राम मंदिर निर्माण को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. पीएम मोदी सुनहरे रंग का कुर्ता और क्रीम कलर की धोती और पटका पहनकर राम मंदिर पहुंचे. गर्भगृह में पीएम मोदी के अलावा, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत मौजूद रहे. 


भक्तों के लिए खुले राम मंदिर के द्वार


प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर्स ने राम मंदिर परिसर में फूलों की बारिश भी की. अयोध्या समेत पूरे देश का माहौल राममय रहा है. वहां, आज से राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्त जा सकते हैं. जनता के लिए राम मंदिर के द्वार खुल चुके हैं और भक्तों की भारी भीड़ ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है. राम मंदिर के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भक्तों की भीड़ को देखा जा सकता है. रामलला के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां पहुंचे हैं. 


मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है और इसमें तीन मंजिलें हैं. राम मंदिर की ऊंचाई 380 फीट है और ये 250 फीट चौड़ा है. इसमें 392 पिलर्स लगाए गए हैं और 44 दरवाजे मौजूद हैं. राम मंदिर परिसर में एंट्री सिंह द्वार से मिलेगी. दर्शन के लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन पास ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: आज से राम मंदिर में कर सकेंगे दर्शन, तीन बार होगी आरती, ये रही टाइमिंग