प्रधानमंत्री मोदी अपनी पार्टी में विकास की बात नहीं करने वालों पर ध्यान दें: कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा में जनता से यह पूछना कि वो धर्म के ज्ञान के नाम पर वोट देंगे या विकास के नाम पर इस सवाल पर कांग्रेस पार्टी ने उनपर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के ऐसे लोगों पर ध्यान दें जो विकास की बात नहीं करते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर मोदी को घेरा है जिसमें वो जनता से पूछ रहे हैं कि वह धर्म के ज्ञान के आधार पर वोट करेंगे या विकास के आधार पर. कांग्रेस ने कहा कि मोदी को अपना ध्यान अपनी पार्टी के उन लोगों पर देना चाहिए, जो विकास के मुद्दों से अलग बातें करते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री का बयान सुनकर बहुत खुश हैं, लेकिन बेहतर होगा कि नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के उन लोगों पर ध्यान दें जो विकास से अलग बातें करते हैं.
सिंघवी ने कहा, ‘‘आपको अचानक रोटी, कपड़ा और मकान की याद कैसे आ गई, अन्य लोगों से बयान दिलवाकर आप खुद को अलग क्यों कर रहे हैं?’’गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में उदयपुर में कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री का कहना है कि वह हिन्दू हैं लेकिन वह हिन्दुत्व की नींव को नहीं समझते. वह किस तरह के हिन्दू हैं?’’
राहुल के बयान के संदर्भ में मोदी ने जोधपुर की एक रैली में लोगों से पूछा कि वे धर्म के ज्ञान के आधार पर वोट देंगे या राज्य के विकास के आधार पर. इस बार के चुनाव में धर्म आधारित अनेक तरह की बातें दोनों ही बड़ी पार्टी के नेता कर रहे हैं.
राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 7 दिसंबर को होना है और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी.
यह भी पढ़ें-
बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या में बड़ा खुलासा, किसी रिटॉयर्ड फौजी ने मारी थी गोली: सूत्र बुलंदशहर हिंसा: योगी आदित्यनाथ UP को अराजक तत्वों के हवाले कर चुनाव प्रचार में व्यस्त-कांग्रेस देखें वीडियो-