Vikram Gokhale Demise: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन पर पीएम मोदी बोले- रोचक भूमिकाओं के लिए उन्हें याद किया जाएगा
Vikram Gokhale: जाने-माने अभिनेता विक्रम गोखले के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों ने संवेदनाएं जताई हैं.
PM Modi reaction on Vikram Gokhale Demise: भारतीय रंगमंच और सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले के निधन (Vikram Gokhale Demise) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
गोखले (Vikram Gokhale) का 77 वर्ष की उम्र में शनिवार (26 नवंबर) को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. परिजनों के मुताबिक, मल्टी ऑरगन फेल्यूर (शरीर के कई अंगों के काम नहीं करने) के कारण शनिवार को गोखले का निधन हो गया.
पीएम मोदी ने दिग्गज अभिनेता को ऐसे दी श्रद्धांजलि
दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर आते ही फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक जगत तक, शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''विक्रम गोखले जी एक रचनात्मक और बहुमुखी अभिनेता थे. उनके लंबे अभिनय करियर के दौरान उनकी कई रोचक भूमिकाओं के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.''
Vikram Gokhale Ji was a creative and versatile actor. He will be remembered for many interesting roles in his long acting career. Saddened by his demise. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2022
गृह मंत्री शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ''विक्रम गोखले जी बहुत मंझे हुए अभिनेता थे, उनके निधन से गहरा दुख हुआ है. उन्होंने सभी सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी. उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और फॉलोअर्स के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति शांति शांति.''
फिल्म जगत की प्रतिक्रियाएं
अभिनेता अक्षय कुमार ने संवेदना प्रकट की. अक्षय ने ट्वीट में लिखा, ''विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ भूल भुलैय, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया, उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. ओम शांति.''
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने दुख जताते हुए ट्वीट में लिखा, ''भारतीय सिनेमा ने एक अभिनेता के रूप में रत्न खो दिया. अय्यारी में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला और सेट पर उनके साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए! श्री विक्रम गोखले जी के निधन के बार में सुनकर दुख हुआ. परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना है.'' बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, जिसमें 'विक्रम गोखले' लिखकर तीन टूटे हुए दिलों के चिन्ह को शेयर कर दुख प्रकट किया. इसी तरह और भी कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इससे पहले उड़ी थी गोखले के निधन की अफवाह
बता दें कि गुरुवार (24 नवंबर) को गोखले के निधन के बारे में अफवाह फैली थी, जिसके चलते अजय देवगन, रितेश देशमुख, एली गोनी, जावेद जाफरी जैसे कलाकारों ने ट्वीट कर संवेदनाएं जताई थीं.
अपने लगभग 40 साल के फिल्मी करियर में गोखले ने रंगमंच से लेकर मराठी सिनेमा और बॉलीवुड में काम किया. वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'अग्निपथ' में नजर आए थे और सलमान खान-ऐश्वर्या राय वाली फिल्म'हम दिल चुके सनम' में भी उन्होंने काम किया था. इसी साल जून में रिलीज हुई 'निकम्मा' उनकी आखिरी फिल्म थी.
यह भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: दिल्ली में स्टिंग के खुलासों से क्या गुजरात में AAP को होगा नुकसान? आंकड़ों पर नहीं होगा यकीन