मनामा: पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जो बहरीन की यात्रा पर गए हुए हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर सहमति जताई गई. इन समझौतों में- अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रमुख हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देना उनकी प्रमुखता है और इसके लिए उन्होंने बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से विस्तृत बातचीत की है.


भारत और बहरीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई. इसके साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और बहरीन की नेशनल स्पेस साइंस एजेंसी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई. सौर ऊर्जा से संबंधित करार भी बहरीन से किए गए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के साथ पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इंटरनेशनल सोलर एलायंस की शुरूआत की थी. दोनों ही देशों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर भी सहमति व्यक्त की.


पीएम मोदी को बहरीन में मिला ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ अवॉर्ड, दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा हुई. द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एच एच शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच संस्कृति, अंतरिक्ष, आईएसए और रुपे कार्ड के क्षेत्रों में एमओयू साइन किए गए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए पीएम मोदी ने एचएच शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा, बहरीन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जाहिर की.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद कहा, ‘‘बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमारी बातचीत व्यापक थी और इसमें भारत-बहरीन के रिश्तों से संबंधित व्यापक विषय शामिल थे.’’


बता दें कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले पीएम मोदी का यहां अल गुदैबिया पैलेस में भव्य स्वागत किया गया. हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने की. तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के तीसरे चरण के तहत पीएम मोदी बहरीन पहुंचे है. पीएम मोदी रविवार को खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.


यह भी पढ़ें-

आज होगा अरुण जेटली का अंतिम संस्कार, दोपहर 1.30 बजे BJP मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा

बहरीन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कहा- आज भारतीय विश्वास के साथ आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं