नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत का नारा मोदी का नहीं बल्कि महात्मा गांधी का है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांधी जी ने कहा था कि अब कांग्रेस की कोई जरुरत नहीं है.


जानें- पीएम मोदी के लोकसभा और राज्यसभा में दिए भाषण की दस बड़ी बातें


04.56 PM. एक परिवार के लोगों के जन्मदिन पर, विज्ञापन पर देश के गरीबों के टैक्स का कितना पैसा खर्च किया, उस पर भी चर्चा हो.


04.55 PM. लोगों को सस्ती दवाई मिले इसके लिए जन औषधि केंद्र स्थापित किए और 800 से ज्यादा दवाइयों के दाम कम किए.


04.51 PM. गांधी परिवार में किसी का जन्मदिन होता है तो सरकारी खर्च से विज्ञापन छपता है, राज्य की कांग्रेस सरकारें बताएं कि विज्ञापन में कितना खर्च होता है.


04.50PM. शादी में विवाद पर हिंदू महिला के पति को भी जेल होती है. सिर्फ मुस्लिम महिला के पति को जेल भेजनी की बात गलत है. बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ कानून अभी संसद से पास नहीं हुआ है.


04.48 PM. पीएम मोदी के भाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया.


04.45 PM.  अगर आपको लगता है कि ये तीन तलाक कानून सही नहीं है तो 30 साल पहले आप क्यों नहीं कानून लाए? वोट बैंक की राजनीति के कारण आपने ऐसा नहीं किया-पीएम


04.20 PM. हमको रेलवे की योजनाएं बंद करनी पड़ी क्योंकि पिछली सरकारों की 1500 से ज्यादा परियोजनाएं घोषित कर दी जिनको बाद में कोई देखने वाला नहीं था. 30 साल - 40 साल पुराने 9 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हमने शुरू किये हैं.


04.18 PM.  7 जुलाई 1998 में गृहमंत्री रहते हुए लाल कृष्ण आडवाणी ने आधार का प्रस्ताव लाया था, कांग्रेस आधार को अपना बताती है.


04.15 PM. कांग्रेस ने 28 साल तक बेनामी संपत्ति कानून को लागू नहीं किया, इसको किसने रोका कांग्रेस बता दे. अब तक इस कानून से 3,500 करोड़ से ज़्यादा की बेनामी संपत्ति जब्त हुई है, अब आपके राज में इतनी बेनामी संपत्ति बनी इसका भी क्रेडिट आपको जाना चाहिए.


04.11 PM. आपको (कांग्रेस) वो भारत चाहिए जहां बड़ा पेड़ गिरने के बाद हज़ारों सिखों का कत्ले आम हो जाए. आपको (कांग्रेस) वो भारत चाहिए जहां हजारों लोगों की मौत के जिम्मेदार को जहाज में बिठा कर विदेश ले जाया जाए?


04.09 PM. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया था जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हम नेम चेंजर नहीं बल्कि एम (लक्ष्य) चेंजर हैं.


04.08 PM. मुझे भी गांधी जी वाला ही भारत चाहिए क्योंकि गांधी जी ने कहा था कि आजादी मिल गई है, अब कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. कांग्रेस मुक्त भारत का विचार हमारा नहीं गांधी जी का विचार था. हम तो बस उनके पद चिह्नों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.


04.07 PM. कांग्रेस को इमरजेंसी-घोटालों वाला भारत चाहिए उसे न्यू इंडिया नहीं चाहिए. बीजेपी की बुराई करते करते आप भारत की बुराई करने लग जाते हैं. मोदी पर हमला बोलते बोलते आप हिंदुस्तान पर हमला बोलने लग जाते हैं.


04.05 PM. आयुष्मान भारत योजना की तुलना अमेरिका की योजना से हो रही है, मैं ये बता दूं भारत और अमेरिका में जमीन-आसमान का अंतर है, कोई योजना वहां विफल हो सकती है तो भारत में सफल हो सकती है वहीं भारत में विफल और वहां सफल हो सकती है, ये तुलना गलत.



पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- सत्य को दबाकर झूठ बोलने वाले चौराहे पर खड़े हैं


पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी भी हमलावरः पूछे राफेल डील को लेकर 3 तीखे सवाल


विपक्ष ने सदन में पक्षपात का आरोप लगाया, आहत नायडू ने लिखी चिट्ठी