प्रधानमंत्री मोदी ने रूस में निवेशकों को दिया न्योता, पीएम के भाषण पर जमकर बजीं तालियां
सेंट पीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री मोदी ने आज रूस में इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम हिस्सा लिया और रूस के निवेशकों ध्यान भारत की अर्थव्यवस्था और बिजनेस की सहजता की ओर खींचा. प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के निवेशकों को भारत की युवा शक्ति की ताकत बतायी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''भारत के युवा वैज्ञानिकों ने पहले प्रयास में ही मंगलयान भेजा. हॉलीवुड में जितने पैसे में एक फिल्म बनती है भारत के नौजवान वैज्ञानिकों ने इससे भी कम लागत मंगल यान भेजा.'' प्रधानमंत्री की इस बात पर पूरे हॉल में जमकर तालियां बजीं. इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में एक हजार ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया.
जानें इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में और क्या बोले पीएम मोदी?
भारत और रूस के संबंध विश्वास पर टिके हैं- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''बहुत कम ऐसे देश होते हैं जहां संबंधों का आधार विश्वास होता है. आज मैं विश्वास से कह सकता हूं पिछले 70 साल में भारत और रूस के संबंध उपयोगितावाद पर विश्वास पर ज्यादा टिके हैं. विश्व में कई बदलाव आए हैं लेकिन हमारे संबंधों की ऊंचाई भी बढ़ी है और गहराई भी बढ़ी है. इसके लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन को बधाई देता हूं.''
भारत विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था वाला देश- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं आज 1.25 बिलियम लोगों के प्रतिनिध के तौर पर मौजूद हूं. पिछले तीन वर्ष में मुझे प्रधानमंत्री पद पर सेवा करने का मौका मिला है. लंबे समय के बाद भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार आयी है. इसके कारण हम पूर्ण विश्वास के साथ निर्णय करने में सक्षम हैं. आज भारत की वार्षिक जीडीपी 7 अंक की दर पर है. भारत विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था वाला देश है.''
जीएसटी से विदेशी निवेशकों को भी फायदा- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''जब राजनीतिक इच्छा शक्ति होती है, राजनीतिक स्थिरता होती और क्लीयर विजन होता है तभी बदलाव की संभावना बनती है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में जब जनभागीदारी बनती है तब ट्रांसफॉर्मेशन होता है. आज भारत तेजी से बदलाव देख रहा है. भारत विविधिताओं का देश है, हर राज्य का अलग-अलग कानून भी है. अगर किसी कंपनी को अलग-अलग राज्य में बिजनेस करना होता था तो अलग-अलग राज्य में अलग करों का सामना करना पड़ता था. हम जीएसटी लेकर आए हैं, जीएसटी आने से पूरे देश में एक टैक्स लगेगा जो विदेशी निवेशकों के लिए अच्छा है.''
हम समाज में डिजिटल भागीदारी को बढ़ावा दे रहे हैं- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''विकास की यात्रा में हमें याद रखना होगा कि समाज में डिजिटल भागीदारी कम ना हो. भारत में इसे बढ़ाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हर भारतीय को बैंक से जोड़ा. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे इसके लिए हम 'JAM' योजना लेकर चल रहे हैं. J मतलब जनधन, A आधार और M यानि मोबाइल के जरिए सभी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं.''
100 से कम दिन में 1200 कानून खत्म किए- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मेरी सरकार को अभी 1100 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन हमने 1200 के करीब गैर जरूरी कानून खत्म कर दिए हैं. भारत में अगर आज किसी को भी निवेश करना है तो ग्लोबल बेंचमार्क होना जरूरी है. इसके लिए 'ease of doing bussiness' जरूरी होता है. हमने तीन साल में 'ease of doing bussiness' के लिए 7000 से ज्यादा सुधार के कार्यक्रम बढाए हैं. इसी का परिणाम है कि विश्व बैंक ने 'ease of doing bussiness' में भारत की स्थिति को सुधारा है.''
दुनिया के तीन मोस्ट फेवरेवल देशों में भारत शामिल - पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज विश्व की कोई भी रैंकिंग एजेंसी हो उसका कहना है कि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. विदेशी निवेश के संबंध में भी हमने कई सुधार किए हैं. प्रतियोगिता बढ़े इसके लिए भी कई प्रयास किए गए जिससे हमारी रैंकिंग बढ़ी है. कई रैंकिंग एजेंसी ने कहा है विदेशी निवेश के लिए दुनिया के तीन मोस्ट फेवरेवल देशों में भारत शामिल हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''विदेशी निवेश के लिए सुरक्षा की भी जरूरत होती है. इसमें भारत की कानून व्यवस्था बड़ी भूमिका निभा रहा है. कानूनी प्रक्रिया में इंग्लिश का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग हो रहा है. जिससे निवेशक आसानी से कानून प्रकिया को समझ सकता है.''
हॉलीवुड फिल्म से कम लागत में पहले प्रयास में मंगलयान भेजा- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हम एक ऐसे देश हैं जिसके पास 800 मिलियन 35 साल से कम उम्र वाले युवा हैं. इस युवा के पास टैलेंट भी है. भारत के युवा का टैलेंट इस बात से समझ सकते हैं दुनिया के कई देशों ने मंगल पर जाने के कई प्रयास किए. भारत के वैज्ञानिकों पहले प्रयास में मंगलयान भेजा. हॉलीवुड में जितने पैसे में एक फिल्म बनती है भारत के नौजवान वैज्ञानिकों ने इससे भी कम लागत मंगल यान भेजा.''रेलवे और बॉलीवुड की ओर भी निवेशकों का ध्यान खींचा- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं आप सभी को भारत में निवेश का निमंत्रण देता हूं. भारत में 35 साल से कम उम्र के 800 मिलियन युवा आपका इंतजार कर रहे हैं. हम रेलवे को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में एक दिन में जितने यात्री रेल में यात्रा करते हैं उतनी तो दुनिया के कई देशों की जनसंख्या भी नहीं है. इस क्षेंत्र में भी निवेश की संभावनाएं हैं. हम रेल नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण करना चाहते हैं, इस क्षेत्र में भी पूंजी निवेश का बड़ा अवसर मौजूद है.''
प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों का ध्यान बॉलीवुड की ओर भी खींचा. उन्होंने कहा, ''भारत में बॉलीवुड में बहुत संभावनाएं हैं. रूस में शायद ही ऐसा कोई होगा जो राज कपूर को नहीं जानता होगा.''