नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान से यहां होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है. यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कानून का देश के लोगों से कोई नाता नहीं है. पीएम मोदी ने एनआरसी पर कहा कि इसे लेकर देश में भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ असम में एनआरसी हुआ है. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि डिटेंशन सेंटर की बात झूठ है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,''सिटीजनशिप एमेंडमेंट कानून भारत के किसी नागरिक के लिए नहीं है, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान. यह बात संसद में कही गई है. इस कानून का देश के 130 करोड़ लोगों से कोई संबंध नहीं है. एनआरसी को लेकर भी झूठ फैलाया जा रहा है. ये कांग्रेस के जमाने में बना था तब सोए थे क्या. हमने तो बनाया नहीं, संसद में आया नहीं, ना कैबिनेट में आया. ना कोई नियम कायदे बने हैं. जब एक तरफ घर देने का कानून बना है तो क्या दूसरी तरफ आपको निकाल देने का काम करेंगे. एनआरसी का हौव्वा खड़ा किया जा रहा है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने चिल्लाया कि कौव्वा कान काटकर ले गया, लोग कौव्वे के पीछे दौड़ पड़े. पहले अपना कान तो देखो.''


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं 130 करोड़ देशवासियों को कहना चाहता हूं कि कहीं भी एनआरसी शब्द पर चर्चा नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा तब एनआरसी करना पड़ा. कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलामनों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा. एक तरफा झूठ फैलाया जा रहा है ? कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए, एक बार पढ़ तो लीजिए. अभी भी जो भ्रम में हैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों की ओर से फैलायी गई अफवाहें, झूठ हैं और नापाक इरादों से भरी पड़ी हैं.''


पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर देशभर में हो रहे प्रदर्शन पर विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करती है. पीएम मोदी ने कहा, ''आज जो लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि हमने गरीबों की भलाई के लिए, योजनाओं के लाभार्थी चुनते समय कभी कागजों की बंदिशें नहीं लगाईं. हमने उज्ज्वला योजना के तहत जब 8 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये, तो क्या किसी का धर्म या जाति पूछी थी?''


पीएम मोदी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस और उसके साथियों से जानना चाहता हूं कि आप क्यों देश की जनता से झूठ बोल रहे हो, क्यों उन्हें भड़का रहे हो. वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले, आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं, तो इन्होंने अपना पुराना हथियार निकाल लिया है- बांटों, भेद करो और राजनीति का उल्लू सीधा करो.'' इससे पहले नागरिकता कानून पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि ये लोग हद तक जा सकते हैं उसे आप लोगों ने हाल में देखा है. पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आग फैलाने का काम किया है


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है. जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है.''


इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां कि सरकार विकास कार्यों में रोड़े अटकाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को लेकर अगर यहां की राज्य सरकार ने बेवजह के अड़ेंगे न लगाए होते, तो इसका काम भी काफी पहले शुरू हो गया होता. दिल्ली के प्रदूषण पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शहर में प्रदूषण कम हो, इसके लिए भी हमने निरंतर प्रयास किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में दिल्ली में सैकड़ों नए CNG स्टेशन बनाए गए हैं. इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिली है.