Video: पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए कैसे दी बधाई
हॉकी टीम की जबरदस्त जीत का पूरे देश में जश्न मन रहा है. खुद पीएम मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात का एक वीडियो भी सामने आया है.
![Video: पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए कैसे दी बधाई PM Narendra Modi speaks to the India Hockey team Captain Manpreet Singh, coach Graham Reid Video: पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए कैसे दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/741883d76c231473e90f1103189d44f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. ओलंपिक्स में पुरुष हॉकी टीम ने 41 सालों के बाद ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है. हॉकी टीम की इस जबरदस्त जीत का पूरे देश में जश्न मन रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात का एक वीडियो भी सामने आया है.
हॉकी टीम ने जो किया, आज पूरा देश नाच रहा है- पीएम मोदी
फोन पर कप्तान मनप्रीत सिंह से पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘’मनप्रीत बहुत बहुत बधाई. आपने और पूरी टीम ने जो किया है, उसके बाद पूरा देश नाच रहा है. पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. मेरी तरह से पूरी टीम को बधाई दीजिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज पूरा देश आप सभी पर गर्व कर रहा है.’’ इसके बाद पीएम मोदी ने टीम के कोच ग्राहम रीड से भी बात की.
यहां देखिए वीडियो-
पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी दी बधाई
इससे पहले पीएम मोदी ने पूरी टीम को ट्वीट करके भी बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, ''ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है."
1980 में आखिरी बार जीता था पदक
भारत ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. कांस्य पदक की बात की जाए तो भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर यह पदक जीता था. टोक्यो में भारत का यह चौथा पदक है. भारत हॉकी के अलावा वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक जीत चुका है जबकि इस हार के साथ जर्मनी के हाथों 2016 के रियो ओलंपिक के बाद लगातार दूसरा कांस्य जीतने का मौका निकल गया.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा इतने लाख तक का फ्री स्वास्थ्य बीमा
पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिककर्ता ने पूछा- क्या आपके पास जासूसी होने का कोई सबूत है?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)