PM Narendra Modi Jacket: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 फरवरी) को बजट पर चर्चा के दौरान संसद पहुंचे तो एक खास नीली जैकेट में देखे गए. इस जैकेट को प्लास्टिक की इस्तेमाल हो चुकी बोतलों को रीसाइकल करके बनाया गया है. इस जैकेट को पीएम मोदी को सोमवार (6 फरवरी) को ही गिफ्ट किया गया था. दो दिन बाद पीएम इसे पहनकर संसद पहुंच गए.


प्रधानमंत्री के बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने की संभावना है, लेकिन जब प्रधानमंत्री संसद परिसर में पहुंचे तो लोगों का ध्यान उनकी खास जैकेट पर गया.


प्लास्टिक बोतल रीसाइकल कर बनी
सोमवार (6 फरवरी) को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन किया गया था. एनर्जी वीक का उद्येश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाना था. यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम मोदी को एक खास जैकेट भेंट की, जिसे रीसाइकल की गई पीईटी की बोतलों से बनाया गया था. 


पीएम मोदी को जो जैकेट दी गई वो तो एक सैंपल भर है. इसी तर्ज पर इंडियन ऑयल के कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लिए कपड़े बनाने के लिए 10 करोड़ से अधिक पीईटी बोतलों का रीसाइकिल किया जाएगा.


ग्रीन हाइड्रोजन मिशन
हाल ही में केंद्र सरकार ने 19,700 करोड़ रुपये के खर्च के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है, जो अर्थव्यवस्था को कम कार्बन तीव्रता में बदलने की सुविधा प्रदान करेगा. इसके साथ ही जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता कम करेगा और देश को इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और बाजार का नेतृत्व करने का मौका देगा.


अडानी विवाद पर संसद में मचे संग्राम के बीच बुधवार दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Survey: 2024 में कांग्रेस नहीं, इनसे मिलेगी बीजेपी को तगड़ी फाइट, ताजा सर्वे के आंकड़े चौंका रहे