PM Modi बोले- कांग्रेस ने कोरोना के समय हद कर दी, मुफ्त टिकट देकर मुंबई छोड़ने के लिए उकसाया
PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने मुंबई के श्रमिकों को मुफ्त टिकट देकर महापाप किया. इसके अलावा भी उन्होंने कांग्रेस पर तीखे हमले किए.
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस (Congress) पर तीखे हमले किए. मोदी ने कहा कि “जब देश कोरोना महामारी की पहली लहर से जूझ रहा था, उस वक्त कांग्रेस ने सभी हदें पार कर दीं. जब देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा था, तब कांग्रेस ने मुंबई के स्टेशन पर श्रमिकों को मुफ्त टिकट देकर शहर छोड़ने के लिए उकसाकर महापाप किया. श्रमिकों से कहा गया कि जाओ. महाराष्ट्र से बोझ कम हो और यूपी-बिहार में जाओ. वहां जाकर कोरोना फैलाओ. यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना में इतनी गति नहीं थी, लेकिन इस पाप के कारण कोरोना ने वहां भी लपेट लिया. कांग्रेस के इस आचरण से मैं ही नहीं, देश भी अचंभित है.”
मोदी ने कहा कि, “कुछ लोगो ने व्यवहार किया तो देश सोच में पड़ गया. क्या यह देश और इस देश के लोग आपके नहीं है? हम सब संस्कार से, व्यवहार से लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध लोग हैं और आज से नहीं, सदियों से हैं. ये भी सही है कि आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है, लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है.” मोदी ने इस दौरान शायराना अंदाज में कहा, ''वो जब दिन को रात कहेंगे तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब खोज लेंगे. जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे. वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा. उन्हें आइना मत दिखाओ वो आइने को भी तोड़ देंगे.''
पीएम ने कहा, "बीते 2 सालों में 100 साल का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी का संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है. जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नही लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा." इस दौरान उन्होंने बताया कि आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80 फीसदी सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः PM Modi: लोकसभा में बोले पीएम मोदी - पक्का घर बनने के बाद लखपति की श्रेणी में आए गरीब, विपक्ष पर कसा तंज
ऐसा लगता है कि कांग्रेस को 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है, लोकसभा में PM Modi का तीखा वार