PM Modi In Rajya Sabha On Pakistan Crisis: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 फरवरी ) को जवाब दिया. इस दौरान विपक्षी सांसदों के मोदी अडानी भाई-भाई के नारों के बीच पीएम धाराप्रवाह बोलते रहे. इस मौके पर उन्होंने इशारों-इशारों में पड़ोसी देश श्रीलंका और पाकिस्तान के आर्थिक हालातों का भी जिक्र किया. उन्होंने राज्यसभा में इन पड़ोसी मुल्कों के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि गलत रास्ते पर न चलें वरना पड़ोसी मुल्कों सा हाल हो सकता है.
'अर्थनीति को अनर्थनीति में तब्दील कर दिया'
पीएम मोदी ने कहा, ''आज देश में जिनको आर्थिक नीतियों की समझ नहीं है, जो 24 घंटे राजनीति के सिवा कुछ सोचते नहीं हैं. सत्ता का खेल खेलना जिनको सार्वजनिक जीवन का काम दिखता है. उन्होंने अर्थनीति को अनर्थनीति में तब्दील कर दिया है." उन्होंने कहा कि मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं और उनसे कहना चाहता हूं कि कहीं वो गलत रास्ते पर नहीं चले जाएं.
पीएम ने कहा, "हम अपने पड़ोसी देश का हाल देख रहे हैं. वहां पर क्या हाल हुआ है. अनाप-शनाप कर्ज लेकर किस तरह देश को डुबा दिया गया. आज हमारे देश में तत्कालीन लाभ के लिए कुछ राज्य कदम उठा रहे हैं. भुगतान आने वाली पीढ़ी करेगी...ये फॉर्मूला कुछ राज्यों ने अपनाया है. ये लोग देश को बर्बाद कर देंगे.''
'देश की आर्थिक सेहत से खिलवाड़ न करें'
पीएम ने आगे कहा, ''कई देश कर्ज के तले दबते चले जा रहे हैं. उन्हें आज कर्ज देने के लिए दुनिया तैयार नहीं है. राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन देश की आर्थिक सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कीजिए. आप ऐसा पाप नहीं कीजिए जो आपके बच्चे को अधिकार छीन ले. आज आप मौज कर लें और बच्चों के नसीब में बर्बादी छोड़कर चले जाएं. ऐसा नहीं करें."
उन्होंने कहा कि मैंने तो देखा कि एक मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि मुझे मुसीबत नहीं आएगी. 2030-32 के बाद आएगी.क्या कोई देश ऐसे चलता है क्या? देश की आर्थिक सेहत के लिए राज्यों को भी अपनी आर्थिक सेहत पर ध्यान देना पड़ेगा. तभी जाकर विकास की यात्रा का लाभ ले पाएंगे. हमें भी सुविधा होगी.''
ये भी पढ़ेंः PM Modi Speech: प्रधानमंत्री बोलते रहे, राज्यसभा में गूंजते रहे मोदी अडानी भाई-भाई के नारे