(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi in Lok Sabha: PM मोदी ने जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र कर महंगाई पर दिया जवाब, कहा- जब सरकार में थे, तब चिंता क्यों नहीं हुई?
PM Modi Speech In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.
LIVE
Background
PM Modi Speech In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन पिछले हफ्ते सोमवार को संसद में अपना अभिभाषण हिंदी में दिया था. उस दौरान 100 से ज्यादा बार ऐसा हुआ कि सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनके कथनों का स्वागत किया था. उनका संबोधन समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति अभिभाषण के प्रारंभिक एवं अंतिम भाग को अंग्रेजी में पढ़ा. मंच पर ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, उच्च सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अग्रिम पंक्तियों में दिखाई दिए थे. केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अग्रिम पंक्तियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित विभिन्न केन्द्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला सहित विभिन्न दलों के नेताओं को देखा गया था.
कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ था पालन
केंद्रीय कक्ष की पहली दो पंक्तियों में बैठे सांसदों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया, लेकिन उनके पीछे की पंक्तियों में बैठे कई सदस्य ऐसा करते नहीं देखे गये. केंद्रीय कक्ष की कुछ बेंच पर जहां पांच लोगों के बैठने की जगह थी, वहां सात सांसद बैठे दिखे.
अभिभाषण की शुरुआत से पहले तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस और द्रमुक के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) से संबंधित विधेयक को स्वीकृति देने में राज्यपाल द्वारा ‘विलंब किए जाने’ को लेकर विरोध जताया. उन्होंने विरोध स्वरूप तख्तियां भी दिखाईं. इस विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा ने पारित किया है जिसमें राज्य को नीट से मुक्त करने का प्रावधान किया गया है.
राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण शुरू करने से पहले विरोध जता रहे सदस्यों के नाम लिए बिना कहा, ‘‘प्लीज कीप साइलेंस (कृपया शांति बनाए रखें).’’ संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति ने अपने करीब 50 मिनट के भाषण में मोदी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया था.
पीएम का कांग्रेस पर निशाना
LIVE | कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है - लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/p8nVQWYM7F #NarendraModi #Loksabha #Congress pic.twitter.com/jZKFtHtNXB
— ABP News (@ABPNews) February 7, 2022
"कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है"
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' है. आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है." उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति को अपनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है. लेकिन जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम बिगाड़ तो दो. इस फिलॉसफी पर कांग्रेस आज चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कर्तव्य के बारे में बात अब चुभने लगी है.
पीएम ने कहा- गरीबों ने कांग्रेस को 44 सीटों पर रोक दिया
पीएम ने कहा कि इस देश का गरीब इतना विश्वासघाती नहीं है कि कोई सरकार उसकी भलाई के काम करे और वो फिर उसको ही सत्ता से बाहर कर दे. उन्होंने कहा कि आपकी ये दुर्दशा इसलिए हुई क्योंकि आपने मान लिया था कि नारे देकर गरीबों को अपने चंगुल में फंसाएं रखोगे, लेकिन गरीब जाग गया, वो आपको जान गया. गरीब इतना जागरुक है कि आपको 44 सीटों पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है. हमारे लिए राष्ट्र एक जीवित आत्मा है. पीएम ने कहा कि इससे हजारों साल से देशवासी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे यहां विष्णु पुराण में कहा गया है- उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्। वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ।। यानी समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो देश है उसे भारत कहते हैं तथा उनकी संतानों को भारती कहते हैं.
रक्षा के मुद्दे पर क्या बोले पीएम?
सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, "दूसरों पर निर्भर होकर इस देश की सुरक्षा निश्चित नहीं कर सकते. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना राष्ट्रसेवा का बहुत बड़ा काम है. मैं देश के नौजवानों से भी आह्वान करता हूं कि आप अपने करियर में इस क्षेत्र को चुनिये, हम ताकत के साथ खड़े होंगे. इस बजट में भी हमने प्रावधान किया है कि ज्यादा से ज्यादा रक्षा उपकरण हम भारत में ही बनाएंगे, भारतीय कंपनियों से ही खरीदेंगे. बाहर से लाने के रास्ते बंद करने की दिशा में हम कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं की जरूरतों को पूरी करने के अलावा हम एक बड़ा डिफेंस एक्सपोर्टर बनने का सपना लेकर चल रहे हैं. मुझे विश्वास है कि ये संकल्प भी पूरा होगा. पीएम ने कहा, "मैं जानता हूं कि रक्षा सौदों में कितनी बड़ी ताकतें अच्छे-अच्छों को खरीद लेती थी. ऐसी ताकतों को मोदी ने चुनौती दी है. इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा होना भी स्वाभाविक है और ये गुस्सा समय समय पर प्रकट भी होता रहता है."
पंडित नेहरू का ज़िक्र कर महंगाई पर दिया जवाब
महंगाई के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के आखिरी पांच सालों में देश को डबल डिजिट महंगाई की मार झेलनी पड़ी...सरकार ने खुद माना था कि महंगाई उनके कंट्रोल से बाहर है. 2011 में तत्कालीन वित्त मंत्री ने बेशर्मी से कह दिया कि महंगाई को कम करने के लिए किसी अलादीन के जादू की उम्मीद न करें...चिदंबरम जी ने 2012 में कहा था कि लोगों को 15 की पानी की बोतल और 20 रूपये की आइस्क्रीम खरीदने में तकलीफ नहीं होती, लेकिन गेहूं-चावल पर एक रुपये बढ़ जाए तो चिंता होती है." पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के बावजूद महंगाई इस बार 5.2 फीसदी रही है. उन्होंने कहा कि नेहरू (पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू) ने लाल किले से अपने भाषण में मंहगाई पर हाथ खड़े कर दिए थे. नेहरू ने लाल किले से कहा था कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती हैं...और इससे वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं और यह हमारे कंट्रोल से भी बाहर हो जाती हैं....वो आगे कहते हैं कि अगर अमेरिका में भी कुछ हो जाता है तो उसका असर वस्तुओं की कीमतों पर पड़ जाता है.