PM Modi in Lok Sabha: PM मोदी ने जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र कर महंगाई पर दिया जवाब, कहा- जब सरकार में थे, तब चिंता क्यों नहीं हुई?

PM Modi Speech In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.

ABP Live Last Updated: 07 Feb 2022 06:55 PM
पीएम का कांग्रेस पर निशाना

"कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है"

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' है. आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है." उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति को अपनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है. लेकिन जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम बिगाड़ तो दो. इस फिलॉसफी पर कांग्रेस आज चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कर्तव्य के बारे में बात अब चुभने लगी है.

पीएम ने कहा- गरीबों ने कांग्रेस को 44 सीटों पर रोक दिया

पीएम ने कहा कि इस देश का गरीब इतना विश्वासघाती नहीं है कि कोई सरकार उसकी भलाई के काम करे और वो फिर उसको ही सत्ता से बाहर कर दे. उन्होंने कहा कि आपकी ये दुर्दशा इसलिए हुई क्योंकि आपने मान लिया था कि नारे देकर गरीबों को अपने चंगुल में फंसाएं रखोगे, लेकिन गरीब जाग गया, वो आपको जान गया. गरीब इतना जागरुक है कि आपको 44 सीटों पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है. हमारे लिए राष्ट्र एक जीवित आत्मा है. पीएम ने कहा कि इससे हजारों साल से देशवासी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे यहां विष्णु पुराण में कहा गया है- उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्। वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ।। यानी समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो देश है उसे भारत कहते हैं तथा उनकी संतानों को भारती कहते हैं.

रक्षा के मुद्दे पर क्या बोले पीएम?

सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, "दूसरों पर निर्भर होकर इस देश की सुरक्षा निश्चित नहीं कर सकते. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना राष्ट्रसेवा का बहुत बड़ा काम है. मैं देश के नौजवानों से भी आह्वान करता हूं कि आप अपने करियर में इस क्षेत्र को चुनिये, हम ताकत के साथ खड़े होंगे. इस बजट में भी हमने प्रावधान किया है कि ज्यादा से ज्यादा रक्षा उपकरण हम भारत में ही बनाएंगे, भारतीय कंपनियों से ही खरीदेंगे. बाहर से लाने के रास्ते बंद करने की दिशा में हम कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं की जरूरतों को पूरी करने के अलावा हम एक बड़ा डिफेंस एक्सपोर्टर बनने का सपना लेकर चल रहे हैं. मुझे विश्वास है कि ये संकल्प भी पूरा होगा. पीएम ने कहा, "मैं जानता हूं कि रक्षा सौदों में कितनी बड़ी ताकतें अच्छे-अच्छों को खरीद लेती थी. ऐसी ताकतों को मोदी ने चुनौती दी है. इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा होना भी स्वाभाविक है और ये गुस्सा समय समय पर प्रकट भी होता रहता है."

पंडित नेहरू का ज़िक्र कर महंगाई पर दिया जवाब

महंगाई के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के आखिरी पांच सालों में देश को डबल डिजिट महंगाई की मार झेलनी पड़ी...सरकार ने खुद माना था कि महंगाई उनके कंट्रोल से बाहर है. 2011 में तत्कालीन वित्त मंत्री ने बेशर्मी से कह दिया कि महंगाई को कम करने के लिए किसी अलादीन के जादू की उम्मीद न करें...चिदंबरम जी ने 2012 में कहा था कि लोगों को 15 की पानी की बोतल और 20 रूपये की आइस्क्रीम खरीदने में तकलीफ नहीं होती, लेकिन गेहूं-चावल पर एक रुपये बढ़ जाए तो चिंता होती है." पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के बावजूद महंगाई इस बार 5.2 फीसदी रही है. उन्होंने कहा कि नेहरू (पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू) ने लाल किले से अपने भाषण में मंहगाई पर हाथ खड़े कर दिए थे. नेहरू ने लाल किले से कहा था कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती हैं...और इससे वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं और यह हमारे कंट्रोल से भी बाहर हो जाती हैं....वो आगे कहते हैं कि अगर अमेरिका में भी कुछ हो जाता है तो उसका असर वस्तुओं की कीमतों पर पड़ जाता है.

कांग्रेस पर पीएम का प्रहार

पीएम मोदी ने कहा, "जिन्होंने 50 वर्षों तक देश की सरकारें चलाई, मेक इन इंडिया को लेकर उनका क्या रवैया था, इसके लिए सिर्फ डिफेंस सेक्टर को हम देखें तो सारी बातें समझ आती हैं कि वो क्या करते थे, कैसे करते थे, क्यों करते थे और किसके लिए करते थे. पहले नए इक्विपमेंट खरीदने के लिए वर्षों तक प्रक्रिया चलती थी." उन्होंने कहा कि जब फाइनल निर्णय होता था, तब तक वो चीज पुरानी हो जाती थी, हम पैसे देते थे. हमने इन सारी प्रक्रियाओं को आसान बनाया."

"कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो रहा है"

पीएम मोदी ने कहा, "आज जो यूनिकॉर्न है इसमें से कुछ में ही मल्टिनेशनल कंपनियां बनने का सामर्थ्य है. लेकिन कांग्रेस में ऐसे लोग बैठे हैं जो हमारे उद्यमियों के लिए कहते हैं कि ये उद्यमी लोग कोरोना वायरस का वेरिएंट हैं. क्या हो गया है? हमारे देश के उद्यमी ये कोरोना वायरस के वेरिएंट हैं क्या? हम क्या बोल रहे हैं ? किसके लिए बोल रहे हैं? पार्टी का नुकसान हो रहा है. कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो रहा है. जो लोग इतिहास से सबक नहीं लेते हैं, वो इतिहास में खो जाते हैं. ये मैं इसलिए कह रहा हूं. 60 से 80 के कालखंड में उनके सभी प्रमुख लोग आ जाते हैं जो देश का नेतृत्व करते थे. उस कालखंड की बात करता हूं."

"कुछ लोगों को 'मेक इन इंडिया' से दिक्कत है"

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को 'मेक इन इंडिया' से दिक्कत है, क्योंकि उनके लिए इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा, वे पैसा नहीं जुटा पाएंगे. हमने रक्षा के विभाग से जुड़े सभी लंबित मुद्दों को हल करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को देश के नौजवानों को, देश के एंटरप्रेन्योरश को, देश के वेल्थ क्रिएटर्स को डराने और भयभीत करने में आनंद आता है. लेकिन देश का नौजवान उनकी बातें सुन नहीं रहा है, इसीलिए देश आगे बढ़ रहा है."

स्टार्टअप पर दी ये जानकारी

पीएम मोदी ने कहा कि सबकुछ सरकार करती है ऐसा कुछ नहीं है, देशवासियों की ताकत अनेक गुना ज्यादा होती है. वो संकल्प के साथ जुड़ जाते हैं तो परिणाम मिलता है. उन्होंने कहा, "2014 के पहले हमारे देश में सिर्फ 500 स्टार्टअप थे. जब अवसर दिया जाता है देश के नौजवानों को तो क्या परिणाम आता है. इन सात सालों में 60 हज़ार स्टार्टअप इस देश में काम कर रहे हैं. ये मेरे देश के युवाओं की ताकत है. और उसमें यूनिकॉर्न बन रहे हैं. एक एक यूनिकॉर्न यानी हज़ारों करोड़ की उसकी वैल्यू तय हो जाती है. बहुत ही कम समय में भारत के यूनिकॉर्न सेंचुरी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

"हज़ारों लाभार्थियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए"

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत हजारों लाभार्थियों के खातों में हमने सीधे पैसे ट्रांसफर किये. उन्होंने कहा, "सैकड़ों वर्षों का गुलामी कालखंड, उसकी जो मानसिकता है, वो आजादी के 75 साल के बाद भी कुछ लोग बदल नहीं पाए. ये गुलामी की मानसिकता किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए बहुत बड़ा संकट होती है."

पीएम ने योजनाओं के बारे में दी जानकारी

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, "मुद्रा योजना सफल रही. माताएं बहने इस क्षेत्र में आईं. लाखों लोग बिना गारंटी बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े हैं और खुद तो कर रहे हैं एक दो लोगों को रोज़गार भी दे रहे हैं." पीएम ने कहा कि पहली बार आज़ादी के बाद स्ट्रीट वेंडर्स को बैंक से लोन मिल रहा है और हमारा स्ट्रीट वेंडर डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहा है और करोड़ों श्रमीकों को योजना का लाभ मिल रहा है. हमने गरीब श्रमिकों के लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए.

पीएम ने किया छोटे किसानों का जिक्र

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे किसानों का ज़िक्र करते हुए कहा, "इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदी, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं. भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है. छोटा किसान भारत की तरक्की को मज़बूत करेगा." उन्होंने कहा कि अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा. छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी जमीन को भी आधुनिक करने की कोशिश करेगा.

विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? हमने योग और फिट इंडिया की बात की, लेकिन विपक्ष ने भी इसका मजाक उड़ाया" उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि महामारी के बीच 80 करोड़ से अधिक साथी भारतीयों को मुफ्त राशन मिले। हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे.

"कांग्रेस को वापसी की कोई उम्मीद नहीं है"

"मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी"

पीएम ने कहा, "बीते 2 सालों में 100 साल का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी का संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है. जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नही लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा." इस दौरान उन्होंने बताया कि आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80 फीसदी सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है.

संसद में पीएम ने कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के इस आचरण से मैं ही नहीं, देश भी अचंभित है. कुछ लोगों ने व्यवहार किया तो देश सोच में पड़ गया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह देश और इस देश के लोग आपके नहीं है? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इंतजार था कि कोरोना मोदी की छवि को चपेट में ले लेगा. पीएम बोले कि औरों को नीचा दिखाने के लिए आए दिन आप लोग गांधी जी का नाम लेते थे. अगर मोदी वोकल फोर लोकल कहता है....आप नहीं चाहते कि देश आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि आप लोगों से कहते कि घर में रहें...योगा करें.

"आपने यह बहुत बड़ा पाप किया है"

पीएम ने कहा कि पहली लहर में जब देश लॉकडाउन का पालन कर रहा था. तब कांग्रेस के लोगों ने मुबंई के रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर श्रमिकों को मुफ्त का टिकट दिया. कहा गया कि जाओ..महाराष्ट्र से बोझ कम हो और यूपी-बिहार में जाओ...वहां जाकर कोरोना फैलाओ... पीएम मोदी ने कहा कि आपने यह बहुत बड़ा पाप किया है. उन्होंने दावा किया कि यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना में इतनी गति नहीं थी लेकिन इस पाप के कारण कोरोना वहां भी बढ़ गया.

कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि जब इतना लंबा उपदेश देते हैं, तो आप भूल जाते हैं कि 50 सालों तक आपने भी इधर बैठने का काम किया था. उन्होंने कहा कि नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1988 में वोट किया था. ओडिशा में 27 साल पहले आपको वोट किया था. त्रिपुरा में 34 साल पहले वहां की जनता ने आपको वोट किया था. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद कर दी.

"आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है"

पीएम ने कहा कि देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि सदन जैसी पवित्र जगह जो देश के लिए काम आनी चाहिए, लेकिन उसको दल के लिए काम में लेने का प्रयास हो रहा है...और हमारी मजबूरी हो जाती है जवाब देना. पीएम मोदी ने कहा, "हम सब संस्कार से, व्यवहार से लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध लोग हैं और आज से नहीं, सदियों से हैं. ये भी सही है कि आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है, लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है." 

"कुछ लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है"

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अगर जनता के बीच में रहते तो यह चीजे जरूर नजर आती. दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है. पीएम ने कहा कि देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं.

PM का अधीर रंजन चौधरी पर तंज़

प्रधानमंत्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन हिंदुस्तानी इस बात को सुनकर गर्व नहीं करेगा कि गरीब के घर में शौचालय बना है? इस दौरान पीएम ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि दादा को बीच-बीच में मौका देते रहना चाहिए क्योंकि दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपने का मजा लेते रहते हैं.

पीएम मोदी ने गरीबों का किया ज़िक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस परिपेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अपने आप में एक प्रेरक अवसर है. उस प्रेरक अवसर और नए संकल्पों को लेकर देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक हम पूरे सामर्थ्य से, पूरी शक्ति से, पूरे संकल्प से देश को उच्चतम स्तर पर लेकर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं. गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है.

मेन टेबल पर भारत की आवाज़ बुलंद रहनी चाहिए- PM

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आया है. एक नया वर्ल्ड ऑर्डर, जिसमें हम सब जी रहे हैं, मैं साफ देख रहा हूं कि कोरोना काल के दौरान दुनिया नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट है कि हम लोग एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए. मेन टेबल पर भारत की आवाज़ बुलंद रहनी चाहिए. 

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की शुरुआत में स्वर कोकिकाल लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर की आवाज़ ने मोहित किया और साथ ही प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ने करीब करीब 36 भाषाओं में गाया, ये अपने आप में देश की एकता और अखंडता के लिए भी एक प्रेरक उदाहरण है.

पीएम मोदी दे रहे हैं धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब

PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी.

कुछ देर में पीएम मोदी LIVE

कुछ देर में पीएम मोदी देंगे जवाब

PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.

बैकग्राउंड

PM Modi Speech In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन पिछले हफ्ते सोमवार को संसद में अपना अभिभाषण हिंदी में दिया था. उस दौरान 100 से ज्यादा बार ऐसा हुआ कि सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनके कथनों का स्वागत किया था. उनका संबोधन समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति अभिभाषण के प्रारंभिक एवं अंतिम भाग को अंग्रेजी में पढ़ा. मंच पर ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित थे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, उच्च सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अग्रिम पंक्तियों में दिखाई दिए थे. केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अग्रिम पंक्तियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित विभिन्न केन्द्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला सहित विभिन्न दलों के नेताओं को देखा गया था.


कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ था पालन


केंद्रीय कक्ष की पहली दो पंक्तियों में बैठे सांसदों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया, लेकिन उनके पीछे की पंक्तियों में बैठे कई सदस्य ऐसा करते नहीं देखे गये. केंद्रीय कक्ष की कुछ बेंच पर जहां पांच लोगों के बैठने की जगह थी, वहां सात सांसद बैठे दिखे.


अभिभाषण की शुरुआत से पहले तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस और द्रमुक के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) से संबंधित विधेयक को स्वीकृति देने में राज्यपाल द्वारा ‘विलंब किए जाने’ को लेकर विरोध जताया. उन्होंने विरोध स्वरूप तख्तियां भी दिखाईं. इस विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा ने पारित किया है जिसमें राज्य को नीट से मुक्त करने का प्रावधान किया गया है.


राष्ट्रपति ने अपना अभिभाषण शुरू करने से पहले विरोध जता रहे सदस्यों के नाम लिए बिना कहा, ‘‘प्लीज कीप साइलेंस (कृपया शांति बनाए रखें).’’ संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति ने अपने करीब 50 मिनट के भाषण में मोदी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.