PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया है. 88वें एपिसोड में आज उन्होंने टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए कहा कि गरीब से लेकर हर इंसान की जिंदगी तेजी से बदल रही है. शहरों से लेकर गांव-गांव में लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट से बदली लोगों की जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि, अब छोटे गांवों और कस्बों में भी लोग UPI का उपयोग कर रहे हैं. इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को फायदा हो रहा है. ऑनलाइन भुगतान एक डिजिटल अर्थव्यवस्था विकसित कर रहा है, रोज़ाना 20,000 करोड़ रुपए का ऑनलाइन लेनदेन किया जा रहा है.
BHIM UPI आदतों का हिस्सा बन गया है
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि देश को नया संग्रहालय मिला है. पीएम संग्रहालय से प्रधानमंत्रियों से जुड़ी रोचक जानकारियां मिल रही हैं. इससे लोगों में इतिहास को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि टैक्नोलॉजी की ताकत कैसे सामान्य लोगों का जीवन बदल रही है, ये हमें हमारे आस-पास लगातार नजर आ रहा है. पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग UPI से ही लेन-देन कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि पानी की उपलब्धता और पानी की क़िल्लत, ये किसी भी देश की प्रगति और गति को निर्धारित करते हैं. आपने भी गौर किया होगा कि ‘मन की बात’ में, मैं स्वच्छता जैसे विषयों के साथ ही बार-बार जल संरक्षण की बात जरुर करता हूं.
यह भी पढ़ें.