प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिये कहा है, बंगाल भी इसके पक्ष में- ममता बनर्जी
ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है.पीएम मोदी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.
![प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिये कहा है, बंगाल भी इसके पक्ष में- ममता बनर्जी PM Narendra Modi spoke about extending lockdown till April 30- Mamata Banerjee प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिये कहा है, बंगाल भी इसके पक्ष में- ममता बनर्जी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/01083102/Mamata-banerjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है क्योंकि कोविड-19 से निपटने के लिये अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भी अप्रैल के अंत तक पाबंदियां जारी रखने के पक्ष में है.
ममता बनर्जी ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है. हम केन्द्र सरकार की इस बात से सहमत हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. हम सभी को और अधिक सतर्कता बरतते हुए घरों में रहना चाहिये.''
बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार से सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि इस अवधि के दौरान किसी तरह की आवाजाही नहीं हो. उन्होंने कहा, ''हमने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रधानमंत्री से वित्तीय पैकेज की मांग की है. हमने केन्द्र से राज्यों के लिये 10 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करने के लिये कहा है.''
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाकर देश हित के लिए अच्छा फैसला लिया है. हालांकि, पीएम मोदी की ओर से इस संबंध में कोई एलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)