कोविड-19 से बिगड़े हालात, प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर समेत 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की कोरोना की स्थिति पर बात
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई.
कोरोना से लगातार देश की स्थिति बिगड़ती जा रही है. कोरोना के नए मामले अब चार लाख के पार होने लगे हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस के आने के चलते अस्पतालों पर भारी दबाव बढ़ता जा रहा है. कई ऐसा राज्य हैं जहां पर कोरोना को लेकर स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की.
इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ दो केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और पुदुच्चेरी के राज्यपाल से फोन पर बात की थी.
PM Narendra Modi spoke to Chief Ministers of Manipur, Tripura and Sikkim over COVID-19 related situation: Govt of India sources pic.twitter.com/L1dTQ2B5a4
— ANI (@ANI) May 7, 2021
देश में आज 4 लाख 14 हजार से ज्यादा नए केस
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. हर दिन रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है.
एक दिन पहले 4 लाख 12 हजार नए केस
गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई.