एयर इंडिया विमान हादसा: PM मोदी ने की केरल के CM पिनरई विजयन से फोन पर बात, बचाव कार्य का लिया ब्योरा
हादसा इतना भीषण था कि प्लेन के दो टूकड़े हो गए हैं. फ्लाइट संख्या IX1344 दुबई से केरल के लिए आ रही थी. इस हादसे में प्लेन के पायलट की मौत हो गई है, कई अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हैं.
नई दिल्ली: इस वक्त एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 174 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया. हादसा इतना भयंकर था कि प्लेन के दो टुकड़े हो गए और पायलट की मौत हो गई.
अब इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से फोन पर बात की है. सीएम ने पीएम मोदी को बताया है कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिलाधिकारी और आईजी अशोक यादव अधिकारियों के एक दल के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं और बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
PM Narendra Modi spoke to Kerala CM Pinarayi Vijayan on phone about Karipur plane crash. CM informed PM that a team of officials including Kozhikode & Malappuram District Collectors & IG Ashok Yadav have arrived at the airport & participating in the rescue operation: Kerala CMO pic.twitter.com/hAMuR0R9Rz
— ANI (@ANI) August 7, 2020
फ्लाइट संख्या IX1344 दुबई से केरल के लिए आ रही थी.
बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि प्लेन के दो टूकड़े हो गए हैं. फ्लाइट संख्या IX1344 दुबई से केरल के लिए आ रही थी. इस हादसे में प्लेन के पायलट की मौत हो गई है, कई अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हैं. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसल गया और हादसा हो गया. फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. विमान में सवार 191 यात्री में से 128 पुरुष यात्री, 46 महिला यात्री, दस बच्चे और सात क्रू मेंबर शामिल थे.