नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा से बात कर राज्य के विभिन्न हिस्सों के जंगलों में फैली आग से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा से बात की और राज्य के विभिन्न हिस्सों के जंगलों में लगी आग से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. इस संकट से निपटने के लिए उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. हम सभी मिजोरम के लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना करते हैं.'






मिजोरम के तीन जिलों के जंगलों में भीषण आग लगने की घटना के मद्देनजर जोरमथंगा ने रविवार को केंद्रीय मदद की गुहार लगाई थी. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जंगलों में आग लगने की घटना से अभी तक किसी की जान नहीं गई है.


यह भी पढ़ें: IAF का राहत अभियान जारी, देश से लेकर विदेश तक एयरक्राफ्ट्स खाली ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए भर रहे हैं उड़ान