एक्सप्लोरर

कलेक्टर्स से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात, कोरोना महामारी से निपटने के अनुभवों को भी जाना

पीएम ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है. यह प्रयोग करके हम जनप्रतिनिधियों की ऊर्जा का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कर सकते हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों और जिलों के कलेक्टरों के साथ कोरोना महामारी से निपटने में उनके अनुभव के बारे में बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने कोरोना की दूसरी लहर में सबसे तेजी से काबू पाया है. ऐसे में मध्य प्रदेश मॉडल का अध्ययन कर उसे लागू किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना प्रबंधन में मध्य प्रदेश के जरिए अपनाए गए जनभागीदारी मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि जिला ब्लॉक और पंचायत स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां बनाई गई हैं. इनमें सभी राजनीतिक दलों चाहे वह पक्ष हों या विपक्ष, सभी लोगों को जोड़ा गया है. यह जनता से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है.

पीएम ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है. यह प्रयोग करके हम जनप्रतिनिधियों की ऊर्जा का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण गांवों में फैल रहा है. वहां इसका सामना बिना जनशक्ति और जन सहयोग से नहीं किया जा सकता. ग्राम, वार्ड, जिला स्तर पर जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों की सीमा से ऊपर उठकर मध्य प्रदेश के समान अगर अन्य राज्य भी कोरोना के खिलाफ लोगों को जोड़ने की दिशा में कुछ कार्य करें तो वह प्रभावी सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष आज प्रस्तुत किए गए बेस्ट प्रेक्टिसेस के मॉडल्स में मध्य प्रदेश का मॉडल ही एक मात्र राज्य स्तरीय मॉडल था जबकि अन्य सभी बेस्ट प्रेक्टिसेस जिला स्तरीय थीं.

पीएम को दिया धन्यवाद

बातचीत के दौरान अधिकारियों ने कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रधानमंत्री को हाल के मामलों में वृद्धि के प्रबंधन के लिए किए गए अभिनव कदमों से अवगत कराया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा बुनियादी ढांचे और क्षमता निर्माण को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव कदमों को संकलित करने के लिए कहा ताकि इनका उपयोग देश के अन्य जिलों में किया जा सके.

अपनी बातचीत के बाद अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय के दौरान देश के स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और प्रशासकों के जरिए दिखाए गए समर्पण और दृढ़ता की सराहना की और उनसे आगे भी इसी तरह के जोश के साथ काम करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का हर जिला समान रूप से अलग है और इसकी अपनी अनूठी चुनौतियां हैं.

चुनौतियां

उन्होंने जिले के अधिकारियों से कहा, 'आप अपने जिले की चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझते हैं. इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है. जब आपका जिला कोरोना को हरा दे तो देश कोरोना को हरा देगा. उन्होंने उन अधिकारियों की सराहना की जो कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं और वह उनके जरिए किए गए बलिदान को समझते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में फील्ड कमांडर की तरह सभी अधिकारियों की बेहद अहम भूमिका है. उन्होंने टिप्पणी की कि स्थानीय नियंत्रण क्षेत्र, आक्रामक परीक्षण और लोगों को सही और पूरी जानकारी वायरस के खिलाफ हथियार हैं. इस समय कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है और साथ ही कई अन्य राज्यों में बढ़ रही है. इसलिए उन्होंने घटते संक्रमण को देखते हुए अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़ाई हर एक जीवन को बचाने की है और ध्यान ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीण आबादी के लिए राहत सामग्री को आसानी से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने जिले के प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुगमता का ध्यान रखें. उन्होंने संक्रमण को रोकने और साथ ही आवश्यक आपूर्ति के निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि पीएम केयर्स फंड के जरिए देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है और कई अस्पतालों में ये प्लांट काम करना भी शुरू कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री ने इस बारे में बात की कि कैसे बीमारी की गंभीरता को कम करने और अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लगातार बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण की प्रणाली और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है. अगले 15 दिनों का शेड्यूल राज्यों को पहले से देने का प्रयास किया जा रहा है.

वैक्सीन की बर्बादी रोकने पर जोर

उन्होंने वैक्सीन की बर्बादी रोकने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बेड की उपलब्धता और वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सुविधा बढ़ जाती है. इसी तरह कालाबाजारी पर रोक लगनी चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखते हुए उन्हें संगठित करना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों के अपने खेत में सामाजिक दूरी बनाए रखने की सराहना की. उन्होंने कहा कि गांव जानकारी को समझते हैं और अपनी जरूरतों के अनुसार इसे संशोधित करते हैं. यही है गांवों की ताकत. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना चाहिए. वह उन्हें फ्री हैंड देता है और कहता है कि आप नया करने के लिए स्वतंत्र हैं, नीति में बदलाव का सुझाव देते हैं. वह कोविड के मामले कम होने पर भी सतर्क रहने की अपील करते हैं. वहीं इस बैठक में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग, स्वास्थ्य सचिव, फार्मास्युटिकल सचिव और पीएमओ, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अन्य अधिकारी शामिल हुए.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

ठंड देगी दस्तक या फिर रहेगा गर्मी का सितम? जानें अपने शहर में अक्टूबर के पहले हफ्ते के मौसम का हाल
ठंड देगी दस्तक या फिर रहेगा गर्मी का सितम? जानें अपने शहर में अक्टूबर के पहले हफ्ते के मौसम का हाल
सपा विधायक के आवास पर बुलडोजर चलाने की तैयारी? आखिर अखिलेश के MLA का मकान क्यों होगा जमींदोज
सपा विधायक के आवास पर बुलडोजर चलाने की तैयारी? आखिर मकान क्यों होगा जमींदोज
जब सलमान खान के पिता सलीम खान ने ऋषि कपूर को दी थी धमकी, बोले- हम तुम्हें बर्बाद कर सकते हैं, जानें किस्सा
सलमान खान के पिता ने ऋषि कपूर को दी थी धमकी, कहा- हम तुम्हें बर्बाद कर सकते हैं
Tata Motors: इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Israel Hezbollah War Update: इजरायल ने गिराए 1-1 टन के 85 बम...इस तरह हुआ नसरल्लाह का खात्मा! | ABPIsrael Hezbollah War Breaking: Hassan Nasrallah की हत्या के बाद खौफ में आया Iran | ABP NewsIsrael Hezbollah War Breaking: इजरायल ने इस तरह किया Hassan Nasrallah का खात्मा! | ABP NewsBreaking News: इजरायल-हिजबुल्लाह वॉर पर सबसे बड़ी खबर...मारा गया नसरल्लाह ! | Israel Hezbollah War

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ठंड देगी दस्तक या फिर रहेगा गर्मी का सितम? जानें अपने शहर में अक्टूबर के पहले हफ्ते के मौसम का हाल
ठंड देगी दस्तक या फिर रहेगा गर्मी का सितम? जानें अपने शहर में अक्टूबर के पहले हफ्ते के मौसम का हाल
सपा विधायक के आवास पर बुलडोजर चलाने की तैयारी? आखिर अखिलेश के MLA का मकान क्यों होगा जमींदोज
सपा विधायक के आवास पर बुलडोजर चलाने की तैयारी? आखिर मकान क्यों होगा जमींदोज
जब सलमान खान के पिता सलीम खान ने ऋषि कपूर को दी थी धमकी, बोले- हम तुम्हें बर्बाद कर सकते हैं, जानें किस्सा
सलमान खान के पिता ने ऋषि कपूर को दी थी धमकी, कहा- हम तुम्हें बर्बाद कर सकते हैं
Tata Motors: इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
आवेदन के बाद कितने दिन में मिलता है आयुष्मान कार्ड? जान लीजिए काम की बात
आवेदन के बाद कितने दिन में मिलता है आयुष्मान कार्ड? जान लीजिए काम की बात
भारत की जीत पर पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा? वापस लौटने पर इनसे कैसा होगा बर्ताव, पाकिस्तान की आवाम ने दे दिया हिंट
भारत की जीत पर पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा? वापस लौटने पर इनसे कैसा होगा बर्ताव, पाकिस्तान की आवाम ने दे दिया हिंट
Musheer Khan Accident: टीम के साथ जाना था पर क्यों बदला प्लान? जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर जरूरी बात
टीम के साथ जाना था पर बदला प्लान, जानें मुशीर के एक्सीडेंट से जुड़ी हर बात
Embed widget