रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चुनौतियों से सीधे टकराना जानती है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब हर चुनौतियों को चुनौती देता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने हरियाणा में बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी तारीफ की.
प्रधानमंत्री ने यहां इसरो का भी जिक्र किया. उन्होने कहा कि इसरो ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान 2 की लैंडिंग के समय पूरा देश जागृत था. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह हम स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की बात करते हैं उसी तरह अब देश में इसरो स्पिरिट की बात होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार का जो खेल चलता था वो अब बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बेहतरीन काम के कारण ही पूरा हरियाणा आज बीजेपी के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने ने कहा कि अब हरियाणा के भविष्य को आने वाले 5 सालों में और बेहतर बनाने का मौका लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की एक गलत परंपरा को यहां से खत्म किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि इन 5 सालों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई है.
विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के प्रयास से हरियाणा का हर परिवार मनोहर है. पीएम मोदी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि नमोहर और मनोहर एक ही में समाहित है. उन्होंने कहा कि नमो-नमो करने वाले मुझे नमोहर कहने लगे.
पीएम मोदी ने कहा, ''इतनी बड़ी संख्या में लोगों का रैली में आना हवा का रुख दिखा रहा है. मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही समाप्त हो रही है लेकिन इससे साफ हो गया है कि आने वाले समय में हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहेगा.''
यह भी पढ़ें-
यूथ एशिया कप: भारत ने 'दुश्मन' को दी मात, पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय अंडर-19 टीम
मशूहर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का लंबी बीमारी के बाद निधन
नहीं रहे राम जेठमलानी: जिस प्रधानमंत्री की सरकार में मंत्री रहे बाद में उन्हीं के खिलाफ लड़ा चुनाव