PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला, वीडियो आया सामने
Narendra Modi: पीएम मोदी का काफिल जब अहमदाबाद से गांधीनगर के रूट पर था तभी एक एंबुलेंस को वहां से निकलना था. पीएम मोदी ने काफिले को रोककर एंबुलेंस को वहां से निकलने दिया.

PM Modi Stops His convoy for Ambulance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात (Gujarat) की यात्रा पर हैं. शुक्रवार (30 सितंबर) को एक एंबुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने काफिले को रोक लिया. इस घटना का एक वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें एक एंबुलेंस रास्ते से जाती हुए दिखाई दे रही है. जिस वक्त एंबुलेंस को रास्ता दिया गया, उस समय पीएम मोदी का काफिला अहमदाबाद (Ahmedabad) से गांधीनगर (Gandhinagar) के रूट पर था.
पीएम मोदी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) को हरी झंडी देने के लिए गांधी नगर पहुंचे थे. यह ट्रेन गांधी नगर से मुंबई के बीच चलेगी. पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने ट्रेन में सवार होकर अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बात की. इससे पहले 2019 में भी पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi, en route from Ahmedabad to Gandhinagar, stopped his convoy to give way to an ambulance pic.twitter.com/yY16G0UYjJ
— ANI (@ANI) September 30, 2022
पीएम मोदी ने साझा किया वंदे भारत से सफर का अनुभव
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्रेन से अपने सफर का अनुभव भी साझा किया. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर किया! महिला स्टार्ट-अप उद्यमियों, प्रतिभाशाली युवाओं, रेलवे टीम से जुड़े लोगों और वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में शामिल लोगों से मिलकर खुशी हुई. यह एक यादगार यात्रा रही.'' उन्होंने आगे लिखा, ''कालूपुर स्टेशन पर मेरी वंदे भारत यात्रा समाप्त हुई और अहमदाबाद मेट्रो से यात्रा शुरू हुई. कुछ ही देर में मैं थलतेज की ओर बढ़ गया, जहां एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अहमदाबाद को इसकी मेट्रो पसंद आएगी. इससे कनेक्टिविटी और आराम को बढ़ावा मिलेगा.''
At Kalupur Station my Vande Bharat journey ended and my journey on board the Ahmedabad Metro began. In no time, I was headed towards Thaltej, where an exceptional programme was held. Ahmedabad will love their Metro, which will boost connectivity and comfort. pic.twitter.com/M4FNSHeSW8
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2022
पीएम ने नई पीढ़ी को दिया ये संदेश
पीएम मोदी ने कहा, ''मेट्रो स्टेशन हो या वंदे भारत ट्रेन, आज यह जरूरी है कि नई पीढ़ी इनसे जुड़ी अहम बातें प्रत्यक्ष रूप से जानें. इससे जहां उनमें यह भरोसा पैदा होगा कि टेक्नोलॉजी से देश में कितनी तरक्की हो रही है, वहीं उनके अंदर ओनरशिप की भी भावना जगेगी.''
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया. ये सफर था तो कुछ मिनटों का ही लेकिन ये मेरे लिए बहुत गौरव से भरे क्षण थे. यह देश की तीसरी और गुजरात की पहली वंदे भारत ट्रेन है.'' पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें गुजराती में गाना गाया है. 'अहमदाबाद के लिए एक बड़ा दिन' कैप्शन लिखकर पीएम मोदी ने एक और वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कालूपुर मेट्रो से थलतेज तक जाते हुए बाहरी दृश्य को दिखाया गया है. वीडियो में साबरमती नदी और शहर की इमारतें दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें
Exclusive: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अचानक क्यों और कैसे आया मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम?
Kharge vs Tharoor: जाति से लेकर सियासी सफर तक, जानें खड़गे और थरूर एक-दूसरे से कितने अलग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
