नई दिल्ली: 2019 के चुनाव से पहले बीजेपी को अपने ही दर्द दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबे वक्त से जुड़े रहे जफर सरेशवाला ने भी यही किया है. लेख लिखकर सरेशवाला ने कहा है कि बीजेपी की जमीन खिसक रही है. मोदी के हाथ से चीजें निकल रही हैं. एक वेबसाइट में लिखे लेख में जफर सरेशवाला ने कहा कि गिरिराज सिंह, साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती और साक्षी महाराज जैसे नेताओं के बयानों की वजह से बीजेपी की गलत छवि सामने आ रही है.


सरेशवाला ने अपने लेख में कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड से बीजेपी को नुकसान की बात भी कही है. आपको बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उत्तर प्रदेश में सहयोगी अपना दल के नेता भी बीजेपी को परेशान करने वाले बयान दे चुके हैं. बाबा रामदेव ने तो यहां तक कह दिया कि राजनीतिक हालात इतने मुश्किल हैं कि 2019 में कौन प्रधानमंत्री बनेगा ये अभी नहीं कहा जा सकता है.


जफर सरेशवाला ने अपने लेख में क्या लिखा?
अंग्रेजी में लिखे लेख में जफर सरेशवाला कहते हैं, "पीएम मोदी का जो अप्रोच हुआ करता था और अब जो बीजेपी की अप्रोच है. उसमें जमीन-आसमान का अंतर है.'' विवादित बयान देने वाले नेताओं के बारे सरेशवाला ने लिखा, ''बीजेपी में कुछ ऐसे तत्व हावी हो रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है. बीजेपी में गिरिराज सिंह, साक्षी महाराज और साध्वी प्रज्ञा जहरीले बयान दे रहे हैं. ऐसे लोग बीजेपी का जहाज डुबो रहे हैं. आज बीजेपी 15% मुसलमानों की उपेक्षा कर रही है, इससे बीजेपी को नुकसान होगा.''


दावों पर खरे नहीं उतरे राहुल गांधी, तीन राज्यों के 60 मंत्रियों में सिर्फ 4 महिलाओं और 3 मुस्लिम


राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सरेशवाला ने लिखा, ''पीएम मोदी को इस स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. राहुल गांधी की हिंदुत्व वाली छवि से बीजेपी को नुकसान हुआ है. राहुल ने कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी वाली छवि से बाहर निकाला है. बीजेपी की जमीन खिसक रही है.''


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में लेख पर दी सफाई
अपने लेख पर सफाई देते हुए जफर सरेशवाला ने एबीपी न्यूज़ से बात की. उन्होंने कहा, ''मैंने अपने लेख में यह कहा है कि बीजेपी ने साढ़े चार साल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे मुसलमानों का भला हुआ हो. जो फायदा नुकसान सबको हुआ है वही मुसलमानों को हुआ है. लेकिन बीजेपी के कुछ नेताओं की वजह से संदेश ये जा रहा है कि बीजेपी मुस्लिमों की दुश्मन है. इससे ऐसा लग रहा है कि फिल्म बनाई कुछ और पब्लिसिटी हुई कुछ और. मोदी जी के साथ मेरा 13-14 साल का साथ है, उन्होंने गुजरात के विकास के लिए काम किया है. उसमें मुसलमानों का भी विकास हुआ. लेकिन अभी ऐसा माहौल हो गया है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है.''


खुले में नमाज पर विवाद: भड़के ओवैसी ने कहा- कांवड़ियों पर फूल की बरसात और नमाज पर पहरा


सरेशवाला ने कहा, ''मेरा ये मानना है कि अब प्रधानमंत्री को चीजें अपने हाथ में लेनी पड़ेंगी और ऐसे लोगों पर लगाम लगानी पड़ेगी. अगर आपकी पॉलिसी ही इस तरह की होती तो कोई बात नहीं थी लेकिन आप काम मुसलमानों के विकास के लिए कर रहे हैं, लेकिन संदेश कुछ और जा रहा है. मैं हमेशा मुसलमानों से कहता हूं कि ये लोग कुछ भी बोलते रहते हैं इन पर ध्यान मत दीजिए. ये लोग ऐसी बातें करके आपको भड़काने का काम करते हैं, सरकार को उसके कामों से आंकना चाहिए.''


राहुल गांधी पर दिए अपने बयान पर सरेशवाला ने कहा, ''राहुल गांधी ने जो मंदिर वाला कार्यक्रम शुरू किया है, इसके बाद मैंने मुस्लिम विद्वानों से बात की. उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है. कांग्रेस का जो हिंदू वोटर है उसे ये दिक्कत होती थी कि पार्टी की छवि मुस्लिम पार्टी की है. राहुल गांधी के मंदिर जाने से वो भी खुश हैं. इसलिए कांग्रेस की सॉफ्ट हिंदुत्व वाली छवि से बीजेपी को नुकसान हो सकता है.''