PM Modi Oath Ceremony: NDA की किस पार्टी के नेता को मिला सबसे पहले शपथ लेने का मौका, चौंका रहा नाम
PM Modi Swearing-In Ceremony: जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली. एचडी कुमारस्वामी पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं और वह वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं.
![PM Modi Oath Ceremony: NDA की किस पार्टी के नेता को मिला सबसे पहले शपथ लेने का मौका, चौंका रहा नाम PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony JDS leader HD Kumaraswamy took oath as Union Cabinet Minister in NDA Government PM Modi Oath Ceremony: NDA की किस पार्टी के नेता को मिला सबसे पहले शपथ लेने का मौका, चौंका रहा नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/f247e16509471126f613996c03c8f05917179446223101004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी 9 जून (रविवार) शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी ने शपथ ली. वहीं, NDA के गठबंधन दलों की बात की जाए तो सबसे जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली. एचडी कुमारस्वामी पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं और वह वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं.
मांड्या सीट से जीते एचडी कुमारस्वामी
दरअसल, एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से सांसद बने हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वेंकटरमणे गौड़ा को मात दी है. वह दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. पहली बार वह साल 2006 से 2007 के बीच सीएम बने थे और दूसरी बार 2018 से 2019 के बीच वह मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता एचडी देवगौड़ा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
#WATCH | JD(S) leader HD Kumaraswamy sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/N5zBWhppLz
— ANI (@ANI) June 9, 2024
कैसा रहा राजनीतिक सफर
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1996 के लोकसभा चुनाव से की थी. इसके बाद उन्होंने 1999 के कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्होंने डीके शिवकुमार से हार का सामना करना पड़ा था.
कर्नाटक में NDA गठबंधन को कितनी सीटों पर मिली जीत
बीजेपी ने जेडीएस के साथ मिलकर कर्नाटक में लोकसभा चुनाव लड़ा था. बीजेपी को राज्य की 28 में से 17 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा NDA के घटक दल जेडीएस ने दो सीटें हासिल की हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi Oath Ceremony Live: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण, राजनाथ-शाह-गडकरी के बाद अब सहयोगियों का आया नंबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)