PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार (9, जून) को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बन गए हैं. हालांकि, मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबियों को भी मौका मिला है. इसमें जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं, जिन्होंने मोदी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया: दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली है. इससे पहले वह राज्यसभा के सदस्य के तौर पर संसद पहुंचे थे. वह मोदी 2.0 कैबिनेट में नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. वह 5वीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. उन्होंने 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी के यादवेंद्र राव देशराज सिंह को मात दी है. वह मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री शपथ है.
जितिन प्रसाद: पीलीभीत लोकसभा सीट के सांसद जितिन प्रसाद को नरेंद्र मोदी 3.0 कैबिनेट बनाया गया है. 50 वर्षीय जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से जीत दर्ज की है. साल 2021 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. जितिन प्रसाद मनमोहन सिंह सरकार में भी मंत्री रहे हैं.
जितिन प्रसाद के बीजेपी ने विधान परिषद का सदस्य बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने के बाद उन्हें लोक निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया.
2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पीलीभीत के सांसद रहे वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गए, प्रसाद का परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा था. उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में दो बार केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया था. वह 2004 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली UPA सरकार के सबसे युवा मंत्रियों में शामिल थे.
यह भी पढ़ें- PM Modi Swearing-In Ceremony: मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में कितनी महिला मिनिस्टर को मिली जगह, यहां देखें लिस्ट