आइए जानते हैं मोदी की 10 बडी बातें:-
- अभिभाषण पर बहस की शुरुआत करते हुए मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कहा और कगा- आखिरकार भूकंप आ ही गया.
- कांग्रेस नेता खड़गे के उस बयान का भी जिक्र किया कि देश में लोकतंत्र को कांग्रेस ने बचाकर रखा है. इसपर मोदी बोले- कांग्रेस पार्टी के लोकतंत्र को पूरा देश भलीभांति जानता है. इस पार्टी ने लोकतंत्र को एक परिवार को आहूत कर दिया
- नोटबंदी के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा- मेरे फैसलों से ऐसे ऐसे बड़े लोगों को तकलीफ हो रही है, आगे भी होगी. इसलिए मैं कह रहा हूं कि आगे मुझ पर जुल्म होने वाले हैं जिनका मैं सामना करने को तैयार हूं
- नोटबंदी के दौरान एक तरफ देश को लूटने वाले लोग थे और दूसरी तरफ ईमानदारी का प्रयास किया जा रहा था
- मेरे फैसलों से बड़े-बड़े लोगों को दिक्कत होती है. मैं सदन में पूरी जिम्मेदारी से बोलता हूं
- नोटबंदी का फैसला हड़बड़ी में नहीं, गरीबों का भला करने के लिए लिया
- ‘नगद से होती है भ्रष्टाचार की शुरूआत, नोटबंदी के लिए सही समय था’
- नोटबंदी के फैसले के बाद नियमों में बार बार बदलाव किए गए क्योंकि सरकार लोगों की समस्याओं को कम करने के रास्ते तलाशना चाहती थी
- डिजिटल कैरेंसी को कम न आकें
- प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि राजीव गांधी के कार्यकाल में 1988 में पास हुए बेनामी कानून को 26 सालों तक अधिसूचित क्यों नहीं किया गया.
- अर्थव्यवस्था की मजबूती नोटबंदी के फैसले के लिए सही समय थी
- नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमें चुनाव की चिंता नहीं देश की चिंता है.’’
- नोटबंदी और बेनामी संपत्ति पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आप कितने ही बड़े क्यों न हों , गरीब के हक का लौटाना होगा. मैं इस रास्ते से पीछे हटने वाला नहीं हूं.’’
- सर्जिकल स्ट्राइक बहुत बड़ा फैसला था
- हमारी देश की सेना का हम जितना गुणगान करें, उतना कम है.